Posted inक्रिकेट (Cricket)

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट हुआ शर्मसार, अफ्रीका ने इस टीम को मात्र 13 रन पर किया OUT, 4 गेंद पर जीता मैच

South Africa

South Africa: क्रिकेट विश्व के सबसे लोकप्रिय खेलों के रूप में जाना जाने लगा है। दुनिया के कोने-कोने में अब ये खेल खेला जाता है। इसमें टी20 लीग का काफी अहम योगदान है। आयोजकों के लिए पैसे कमाने का यह एक बेहतरीन जरिया भी बन गया है। हालांकि इससे ये हो गया है कि फैंस अब हर दिन किसी ने किसी रोमांचक मैच का लुत्फ उठा पाते हैं। हर दिन क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर नए व अद्भुत रिकॉर्ड बनते व टूटते हैं।

आज हम ऐसे ही एक कीर्तिमान की बात करने जा रहे हैं जो साउथ अफ्रीका (South Africa) क्रिकेट टीम ने बनाया था। इस टीम ने विपक्षी टीम को महज 13 रन के शर्मनाक स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था। वहीं अफ्रीकी टीम ने मुकाबला महज 4 गेंदों पर ही अपने नाम कर लिया था। आइए विस्तार से इस ऐतिहासिक मैच के बारे में चर्चा कर लेते हैं।

South Africa ने 13 रनों पर किया विपक्षी टीम को ऑलआउट

South Africa

दरअसल ये वाकया 18 फरवरी, 2008 का है। आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप क्वालिफाईंग सीरीज चल रही थी। इसके तहत साउथ अफ्रीका (South Africa) वीमेंस टीम का सामना बरमुडा वीमेंस टीम के साथ हुआ था। इस मैच की अगर बात करें तो अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने आई बरमुडा वीमेंस टीम (Bermuda Womens Team) की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही।

इस टीम का पहला विकेट महज 2 रनों के स्कोर पर गिरा था। वहीं 13 रनों पर यह टीम नौसखियों की तरह ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका वीमेंस टीम के गेंदबाजों ने काफी कातिलाना गेंदबाजी का परिचय दिया था। सुनेट लॉब्सर ने सबसे अधिक 6 विकेट हासिल किए थे। वहीं बरमुडा के बल्लेबाजों की अगर बात करें तो उनकी ओर से सर्वोच्च स्कोर एक रन रहा। तीन बल्लेबाजों ने 1-1 रन बनाए। वहीं 10 अतिरिक्त रन थे।

महज 4 गेंदों के अंदर मुकाबला अपने नाम कर लिया

बरमुडा वीमेंस टीम (Bermuda Womens Team) द्वारा मिले महज 14 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका (South Africa) ने महज 4 गेंदों पर ही मैच समाप्त कर दिया। बरमुडा ने एक नो बॉल व 9 वाइड बॉल भी फेंकी थी। यह मैच क्रिकेट इतिहास के सबसे शर्मनाक मुकाबले के तौर याद किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की चमकी किस्मत, BCCI देगा फेयरवेल मैच, इस दिन आखिरी बार पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!