Posted inक्रिकेट (Cricket)

इतिहास का सबसे छोटा स्कोर! 16 रन पर OUT हुई टीम, दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

South Africa

South Africa:  टी20 क्रिकेट को हमेशा तेज़ रन और चौके-छक्कों के लिए जाना जाता है, लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है जब गेंदबाजों का दबदबा इतना ज्यादा होता है कि बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं बचता। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में, जब दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सामने सामोआ महिला अंडर-19 टीम महज 16 रन के बेहद छोटे स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस प्रदर्शन ने क्रिकेट इतिहास में एक और बेहद लो-स्कोरिंग रिकॉर्ड जोड़ दिया।

सामोआ की पारी 16 रन पर सिमटी

कुचिंग में खेले गए इस ग्रुप सी मुकाबले में सामोआ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन शुरुआत से ही टीम लड़खड़ा गई। नथाबिसेंग निनी की घातक गेंदबाज़ी के सामने सामोआ की बल्लेबाज क्रीज पर टिक ही नहीं सकीं। पूरी टीम मात्र 9.1 ओवर में 16 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की कप्तान अवेतिया मापु ने सबसे ज़्यादा 3 रन बनाए, जबकि स्टेला सागालाला ने भी 7 गेंदों में 3 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 2 रन से ज़्यादा नहीं बना सकी।

टीम की पारी में 10 बल्लेबाजों में से आठ बिना खाता खोले आउट हुईं। सिर्फ चार बल्लेबाजों ने किसी तरह रन बनाए। जबकि 6 रन अतिरिक्त के रूप में मिले, जिसमें वाइड बॉल्स भी शामिल थीं।

South Africa

South Africa की गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन

नथाबिसेंग निनी इस मैच की स्टार रहीं। उन्होंने अपनी तेज़ और सटीक गेंदबाजी से विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। निनी ने 2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा फे काउलिंग, कायला रेयनेके, और सेशनी नायडू ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटके। सभी गेंदबाजों की इकोनॉमी रेट 2 से भी कम रही, जिससे पता चलता है कि किस तरह दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की गेंदबाजों ने पूरे मैच पर कब्जा बनाए रखा।

इस घातक गेंदबाजी के सामने सामोआ की बल्लेबाज न तो रन बना सकीं और न ही साझेदारी कर पाईं। पावरप्ले में ही आधी टीम पवेलियन लौट गई थी और पूरी टीम 16 रन पर समेट दी गई।

1.4 ओवर में South Africa ने दर्ज़ की जीत

महज़ 17 रनों का आसान लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी दक्षिण अफ्रीका (South Africa) महिला अंडर-19 टीम ने यह मुकाबला बेहद आसान बना दिया। सलामी बल्लेबाज सिमोन लॉरेन्स (6 रन, 6 गेंद) और जेम्मा बोथा (6 रन, 4 गेंद) ने केवल 1.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और टीम को 10 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा भी दिखा दिया।

सामोआ की निराशाजनक बल्लेबाजी

सामोआ की टीम के लिए यह हार किसी झटके से कम नहीं रही। पूरी पारी में किसी भी खिलाड़ी ने संयम से बल्लेबाजी करने की कोशिश नहीं की। विकेट एक के बाद एक गिरते चले गए। नथाबिसेंग निनी के पहले दो ओवरों ने पूरी पारी की दिशा तय कर दी। वहीं कप्तान मापु और मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज रेयनेके, काउलिंग और नायडू की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाईं।

इस मैच में गेंदबाज़ों ने भरपाया कहर

यह मुकाबला इस बात का बेहतरीन उदाहरण रहा कि क्रिकेट में रन बनाने जितना ही महत्व गेंदबाजी का भी होता है। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के गेंदबाजों ने यह साबित कर दिया कि अगर लाइन और लेंथ पर सटीक गेंदबाजी की जाए, तो किसी भी टीम को बेहद छोटे स्कोर पर रोका जा सकता है।

इस मैच में गेंदबाजों ने पूरी तरह से खेल पर अपना नियंत्रण बनाए रखा, और यही कारण था कि सामोआ की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी।

ये भी पढ़े : 6,6,6,6,6,6…… इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने लगाई गेंदबाजों की लंका, अकेले ही जड़ दिए 394 रन, नया कीर्तिमान किया स्थापित

FAQS

सामोआ महिला अंडर-19 टीम कितने रन पर ऑलआउट हुई?

सामोआ महिला अंडर-19 टीम सिर्फ 16 रन पर ऑलआउट हो गई। यह अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप इतिहास के सबसे छोटे स्कोरों में से एक है।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कौन रहीं?

दक्षिण अफ्रीका की नथाबिसेंग निनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!