'चोकर्स थे, हो और रहोगे' सेमी फाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीका जमकर हो रही है ट्रोल 1

South Africa: वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पार 212 रन ही लगा सकी। 213 रनों का टारगेट आसान था। लेकिन साउथ अफ्रीका गेंदबाजों ने मुकाबला फँसाये रखा।

अंत में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने सूझ बूझ से खेलते हुए टारगेट 3 विकेट रहते  हासिल कर लिया। एक बार फिर साउथ अफ्रीका नॉकआउट मुकाबले में चोक कर गई। सेमी फाइनल में हार के बाद  फैंस साउथ अफ्रीका को मीम्स बनाकर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

‘वन्स ए चोकर ऑलवेज ए चोकर’ हार के बाद ट्रोल हुई South Africa

'चोकर्स थे, हो और रहोगे' सेमी फाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीका जमकर हो रही है ट्रोल 2

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में बड़ा ही रोमांच देखने को मिल। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही लेकिन डेविड मिलर ने शानदार शतक जड़कर टीम को 212 तक पहुंचाया। 213 का टारगेट काफी कम था लगा ऑस्ट्रेलिया आसानी से हासिल कर लेगी।

लेकिन साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की मुकाबले में। जब लगा साउथ अफ्रीका इस मुकाबले को जीत सकती है तभी टीम हर बार की तरह चोक कर गई। सोशल मीडिया पर इस हार के बाद साउथ अफ्रीका को ट्रोल किया जा रहा है मीम्स बनाकर।

देखें ट्वीट्स:

Advertisment
Advertisment

 

 

Also Read: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए खतरनाक टीम इंडिया का चयन! पंत-धवन की वापसी, रोहित कप्तान, तो सालों बाद टीम में लौटा धोनी का छोटा भाई

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.