IND vs SA Kolkata Test: दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे की शुरुआत हो चुकी है। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टक्कर हो रही है, जिसका पहला टेस्ट आज से कोलकाता में शुरू हो गया है। इस मैच में मेहमान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।
हालांकि, कोलकाता टेस्ट (Kolkata Test) के टॉस के दौरान यह भी जानकारी सामने आई कि भारतीय फैंस का चहेता तेज गेंदबाज पसली की चोट के कारण मुकाबले से बाहर हो गया है।
पसली की चोट के चलते Kolkata Test से बाहर हुआ दिग्गज गेंदबाज

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट से बाहर होने वाला दिग्गज गेंदबाज़ कोई और नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका के पेसर कागिसो रबाडा हैं। रबाडा दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं, इसी वजह से उनके कोलकाता टेस्ट (Kolkata Test) में खेलने की पूरी उम्मीद थी लेकिन टॉस के दौरान प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बावुमा ने बताया कि रबाडा पसली की चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं।
ऐसे में कोलकाता टेस्ट (Kolkata Test) में दक्षिण अफ्रीका को मुख्य तेज गेंदबाज के बिना ही खेलना पड़ रहा है। प्रोटियाज टीम ने रबाडा की जगह पेस ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को शामिल किया है। उनके आने से दक्षिण अफ्रीका को गेंदबाजी में विकल्प के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी गहराई मिल गई है।
टॉस जीतकर क्या बोले कप्तान टेम्बा बावुमा?
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कोलकाता टेस्ट (Kolkata Test) में टॉस जीतने के बाद कहा,
“टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। खिलाड़ी अभी-अभी पाकिस्तान दौरे से लौटे हैं और मैं खुद ए टीम के साथ था। इसलिए तैयारी अच्छी है। 50–60 हजार दर्शकों के सामने खेलना बड़ा मौका है और वे इस चुनौती का इंतजार कर रहे हैं। भारत लौटकर खेलना हमेशा खास होता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन होना अच्छी भावना देता है और टीम वही प्रक्रिया जारी रखना चाहती है। पिच सूखी है, घास कम है और पूरी तरह भारतीय विकेट जैसी दिख रही है—पहली पारी में रन बनाना सबसे अहम होगा। कागिसो रबाडा पसली की चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह कॉर्बिन बॉश आए हैं।”
शुभमन गिल ने क्या कहा?
भारतीय कप्तान ने कहा,
“शायद अब केवल WTC फाइनल में ही टॉस जीत पाएंगे। पिच अच्छी दिख रही है और शुरू में गेंद को मूव कराने की कोशिश करेंगे। ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार है और यह टेस्ट टीम बेहद भूखी और प्रतिबद्ध है। ये दो टेस्ट काफी अहम हैं। पिच पहले एक-दो दिनों तक बल्लेबाजी-फ्रेंडली रहेगी और बाद में टर्न मिलने की उम्मीद है। टीम में बदलाव के तौर पर ऋषभ पंत की वापसी हुई है और अक्षर पटेल भी वापस आए हैं।”
कोलकाता टेस्ट (Kolkata Test) के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज
कोलकाता टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
FAQs
कोलकाता टेस्ट में टॉस किसने जीता?
कोलकाता टेस्ट से कौन सा तेज गेंदबाज पसली की चोट के कारण बाहर है?
यह भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए CSK के कप्तान का नाम हुआ फिक्स, धोनी-संजू-ऋतुराज में से ये खिलाड़ी संभालेगा अब कमान