South Africa

South Africa: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अब तक कई ऐसे वाकये हुए हैं, जो फैंस के लिए काफी हैरान कर देने वाला रहा। साउथ अफ्रीका (South Africa) का टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना उसी का एक उदाहरण है। दरअसल ये टीम पहली बार सीमित ओवरों के क्रिकेट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।

उनके पास पहला खिताब जीतने का मौका रहेगा। ऐसे में एडन मारक्रम की अगुवाई वाली ये टीम इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बता दें कि खिताबी मुकाबले में भारत के साथ उनकी भिड़ंत हो सकती है। आइए एक नजर इस मैच में होने वाली उनकी प्लेइंग इलेवन पर डाल लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

South Africa के पास “चोकर्स” का टैग हटाने का मौका

South Africa

गुरुवार 27 जून को टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का पहला सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) की भिड़ंत अफगानिस्तान के साथ हुई थी। मुकाबले से पहले इस टीम के ऊपर अतिरिक्त दबाव था।

दरअसल पहले कई बार अफ्रीकी टीम आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से ही बाहर हो चुकी है। ऐसे में उनपर “चोकर्स” का ठप्पा लग गया था। हालांकि उन्होंने अफगान टीम को 9 विकेटों से हराकर उन्होंने अपने ऊपर लगे इस दाग को काफी हद तक मिटा दिया। देखना है वह फाइनल की बाधा को पार कर पाते हैं या नहीं।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के साथ हो सकता है फाइनल

29 जून को टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन बारबाडोस में किया जाएगा। पहली फाइनलिस्ट का खुलासा हो चुका है। साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को रौंदकर पहली सीट पक्की कर ली।

वहीं अब भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के बाद दूसरी फाइनलिस्ट टीम का भी पता चल जाएगा। इस मैच में 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। बता दें कि अगर ये मैच रद्द हुआ, तो भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। यानि खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका और भारत आमने-सामने होगी।

ऐसी होगी साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

फाइनल मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) अपनी प्लेइंग इलेवन में एक अहम बदलाव कर सकती है। दरअसल घातक तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जे की एंट्री देखने को मिल सकती है। वह एक अन्य पेसर एनरिक नॉर्खिया की जगह ले सकते हैं। गौरतलब है कि नॉर्खिया अब तक थोड़े महंगे साबित हुए हैं।

साउथ अफ्रीका का संभावित-11

क्विंटन डीकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यान्सन, केशव महाराज, कगिसो रबादा, जेराल्ड कोएट्जे

 

यह भी पढ़ें: भीषण लड़ाई के लिए हो जाएं तैयार, IPL 2025 की नीलामी में इस बांग्लादेशी गेंदबाज के लिए आपस में भिड़ेंगी नीता-काव्या और प्रीति ज़िंटा