T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप 2024 में पहला सेमीफाइनल खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका के साथ हुआ था। अफ्रीकी की टीम ने अफगान टीम को 9 विकेटों से रौंद डाला।

जीत के साथ एडन मारक्रम की अगुवाई वाली ये टीम विश्व कप (T20 World Cup 2024) के फाइनल में पहुंच गई है। इस मैच का स्कोरकार्ड क्या रहा, व खिताबी मुकाबले में अफ्रीका टीम की भिड़ंत किससे होगी, आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी का लेखा-जोखा

AFG vs RSA

त्रिनिदाद में विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का पहला सेमीफाइनल आयोजित किया गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई इस टीम की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही थी। टीम के दस बैटर दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। केवल अजमतुल्ला ओमरजाई ही 10 रन बनाने में सफल रहे।

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज अफगान खिलाड़ियों के ऊपर कहर बनकर टूटे। तबरेज शम्सी, मार्को यान्सन ने तीन-तीन, कगिसो रबादा और एनरिक नॉर्खिया ने दो-दो विकेट हासिल किए। यह टीम 11.5 ओवर में 56 रन बनाकर सिमट गई। बता दें कि पिच में काफी असमतल उछाल देखने को मिली। कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों ने इसकी काफी आलोचना भी की।

साउथ अफ्रीका T20 World Cup 2024 के फाइनल में

अफगानिस्तान द्वारा मिले 58 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने अपना पहला विकेट 5 रन के स्कोर पर गंवा दिया। हालांकि इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और कप्तान एडन मारक्रम ने और कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

Advertisment
Advertisment

रीजा ने 25 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन ठोके। वहीं मारक्रम ने 21 गेंदों पर 4 शानदार चौकों की मदद से 23 रन जड़े। इन पारियों के दम पर अफ्रीकी टीम ने 11.5 ओवर रहते मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ वह टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई।

यहां देखें ट्वीट:

फाइनल में इस टीम से होगी भिड़ंत

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की पहली फाइनलिस्ट का पता चल गया है। साउथ अफ्रीका अफगानिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में कामयाब रही। फाइनल में उनका सामना भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ होने वाला है।

2022 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को बुरी तरह हराया था। ऐसे में क्रिकेट विश्लेषक इंग्लैंड को फेवरेट मान रहे हैं कि जॉश बटलर की टीम फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: भीषण लड़ाई के लिए हो जाएं तैयार, IPL 2025 की नीलामी में इस बांग्लादेशी गेंदबाज के लिए आपस में भिड़ेंगी नीता-काव्या और प्रीति ज़िंटा