South Africa ODI Squad For India Series: दक्षिण अफ्रीका का पाकिस्तान दौरा जारी है, जहां प्रोटियाज टीम 2 टेस्ट के बाद, 3 टी20 खेल रही है और इसके बाद 3 वनडे मैचों में भी हिस्सा लेगी।
टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही, जबकि टी20 सीरीज का आगाज आज से हो रहा है, वहीं वनडे सीरीज 4 नवंबर से शुरू होगी। पाकिस्तान दौरे के बाद, दक्षिण अफ्रीका को भारत दौरे पर आना है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
नवंबर से दिसंबर के बीच भारत में मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेलेगा South Africa

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का पाकिस्तान दौरा 8 नवंबर को फैसलाबाद में होने वाले वनडे मुकाबले के साथ अंत होगा। इसके बाद प्रोटियाज टीम भारत आ जाएगी। इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। यह दौरा 14 नवंबर से शुरू होगा और 19 दिसंबर तक चलेगा।
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को भारत के खिलाफ पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता में खेलना है। वहीं, दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होगा। इसके बाद, 30 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा और पहला मैच रांची में खेला जाएगा। दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में होगा। वहीं, वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्ट्नम में खेला जाएगा।
9 दिसंबर से कटक में खेले जाने वाले मैच से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा। 14 दिसंबर को तीसरा मैच धर्मशाला में होगा। वहीं, 17 दिसंबर को चौथा टी20 लखनऊ में खेला जाएगा। पांचवां व आखिरी टी20 19 दिसंबर को अहमदाबाद में होगा।
SOUTH AFRICA TOUR OF INDIA pic.twitter.com/3b9DpFKdbc
— CRIC INSIGHTS (@TheCricInsights) June 9, 2025
India vs South Africa वनडे सीरीज पर होगी सभी की नजर
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज पर सभी की नजर रहने वाली है, क्योंकि इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने की उम्मीद है। ये दोनों हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के दौरान खेलते नजर आए थे और सिडनी में हुए मैच में जमकर धमाल मचाया था।
रोहित ने शतक जड़ा था, वहीं विराट ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। रोहित-विराट ने नाबाद रहकर भारत को रन चेज में जीत दिलाई थी। सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलने के कारण, रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखने के लिए फैंस को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) सीरीज का इंतजार है।
दक्षिण अफ्रीका के वनडे स्क्वाड में नजर आ सकते हैं कई जबरदस्त खिलाड़ी
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड (South Africa’s Squad)अभी सामने नहीं आया है लेकिन उसने टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि, वनडे के लिए भी काफी हद तक मिलता-जुलता स्क्वाड नजर आ सकता है, जिसमें फिट होकर वापसी कर रहे कप्तान टेम्बा बवुमा के साथ एडेन मार्करम, क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, कगिसो रबाडा और केशव महाराज जैसे खतरनाक प्लेयर्स के शामिल होने की उम्मीद है।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
टेम्बा बवुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, लुहान ड्रे प्रिटोरियस, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, वियन मुल्डर, केशव महाराज, ब्योर्न फोर्टुइन, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगीडी, नांद्रे बर्गर
नोट: दक्षिण अफ्रीका का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए लेखक ने अपनी पसंद से चुना है। आधिकारिक स्क्वाड में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं।
FAQs
दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज कब से करना है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले कितने बजे से शुरू होंगे?
यह भी पढ़ें: पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, गंभीर की KKR से खेले 1-2 नहीं 5 खिलाड़ियों को मौका