जय शाह (Jay Shah): भारत में इस समय हर जगह आईपीएल 2024 (IPL 2024) की चर्चा चल रही है। क्योंकि, क्रिकेट दुनिया की सबसे महंगी और बड़ी लीग है आईपीएल। बता दें कि, आईपीएल 2024 के कई मैचों के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) को देखा गया और उन्हें मैच का लुत्प उठाते हुए भी देखा गया।
वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) गेंदबाजी करते दिख रहे हैं और उनकी गेंदबाजी के आगे क्रिकेट दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी फीके पड़ते दिख रहे हैं।
Jay Shah ने की गेंदबाजी
बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) जबसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड में कदम रखे हैं। उसके बाद से भारतीय क्रिकेट में काफी बदलाव देखा गया है और कुछ ऐतिहासिक फैसले भी इस दौरान लिए गए हैं। लेकिन बात करें अगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वीडियो की तो इस वीडियो में जय शाह गुजरात के सीएम भुपेन्द्रभाई पटेल को गेंदबाजी कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि, जय शाह गेंद को काफी स्पीड से फेंक रहे हैं और उनका यह वीडियो सभी फैंस को खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि, सोशल मीडिया पर कुछ फैंस जय शाह की तुलना शोएब अख्तर से भी कर रहे हैं।
यहां देखें Video:
शोएब अख्तर है दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज
क्रिकेट की दुनिया में जब भी सबसे तेज गेंदबाज की बात होती है तो सबसे पहला नाम सभी के दिमाग में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर का आता है। क्योंकि, शोएब अख्तर ने अपने क्रिकेट करियर में सभी बल्लेबाज़ो को तंग किया है और अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। शोएब अख्तर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेकने का रिकॉर्ड हैं। शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप 2003 में 161.3 kmph की स्पीड से गेंद फेंकी थी और यह रिकॉर्ड अभी तक कोई गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है।
साल 2019 में बने थे Jay Shah सचिव
बता दें कि, जय शाह (Jay Shah) को बीसीसीआई का सचिव साल 2019 में बनाया गया था। 2019 के बाद से जय शाह के बेहतरीन काम को देखते हुए उन्हें अभी तक इस पद से हटाया नहीं गया है। जय शाह बीसीसीआई के सचिव के अलावा एशियाई क्रिकेट कॉउन्सिल के प्रेसिंडेंट भी हैं।