SRH: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से हुई है। इस मैच की अगर बात करें तो सनराइजर्स (SRH) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच से पहले उनके लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई थी। श्रीलंका के करिश्माई स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) पूरे 17वें संस्करण से बाहर हो गए हैं। बता दें कि वह चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। यह फ्रेंचाइजी उनके स्थान पर एक धाकड़ क्रिकेटर को
अपने खेमे में शामिल कर सकते हैं। वो खिलाड़ी कौन हैं, आइए जानते हैं।
SRH को आईपीएल 2024 के बीच लगा झटका
Wanindu Hasaranga SRH
आईपीएल 2024 (IPL 2024) से खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला अभी भी बरकरार है। इस कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को करारा झटका लगा है। उनकी टीम के धाकड़ क्रिकेटर और जादुई स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) बिना एक भी मुकाबला खेला टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बता दें कि वह पिछले कुछ समय से अपने चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी एड़ी में गंभीर चोट आई थी। पिछले साल मिनी ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स की टीम ने उन्हें 1.5 करोड़ी की कीमत पर खरीदा था।
इस धुरंधर को कर सकती है टीम में शामिल
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। दरअसल उन्होंने मिनी ऑक्शन में स्पिनर के विकल्प के तौर पर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को शामिल किया था। हालांकि वह उलब्ध नहीं रहेंगी। उनके स्थान पर यह फ्रेंचाजइजी बांग्लादेश के धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को स्क्वॉड का हिस्सा बना सकती है। शाकिब ने नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया था। बता दें कि वह साल 2018 और 2019 में सनराइजर्स के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं। ऐसे में यह अनुभवी खिलाड़ी दुबारा ऑरेंज जर्सी में नजर आ सकते हैं।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ SRH का हाल
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का मैच नंबर-12 खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस आमने-सामने है। टॉस जीतने के बाद हैदराबाद की टीम ने पहले बैटिंग चुनी। हालांकि पहले खेलकर इस टीम ने 20 ओवर में 162 रनों का साधारण स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से हेनरिक क्लासेन ने 13 गेंदो में 24 व अब्दुल समद ने 14 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया। वहीं गुजरात की ओर से मोहित शर्मा ने तीन विकेट चटकाए। एक भी बल्लेबाज 30 या इससे अधिक का स्कोर नहीं बना सका।