IPL 2024

IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में आज (31 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीजन का 12वां मुक़ाबला गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

इस मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया है लेकिन इस मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले ही सनराइज़र्स हैदराबाद को बड़ा झटका लग गया है क्योंकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के टीम स्क्वाड में शामिल दुनिया के नंबर 2 ऑलराउंडर चोटिल होने के चलते पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए है.

Advertisment
Advertisment

चोट के चलते आईपीएल 2024 के सीजन से बाहर हुए वानिंदु हसरंगा

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में सनराइज़र्स हैदराबाद के टीम स्क्वाड में शामिल श्रीलंका के दिग्गज और टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर 2 ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) एड़ी में सूजन की चोट के चलते आईपीएल 2024 के सीजन से बाहर हो गए है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने अपने बयान में बताया कि वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) श्रीलंका के लिए बांग्लादेश सीरीज में इंजेक्शन लेने के बाद खेल रहे थे लेकिन जून 2024 में होने वाले वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) को ध्यान में रखते हुए अब वानिंदु हसरंगा आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

 

टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर लिया गया है फैसला

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के टीम स्क्वाड में शामिल वानिंदु हसरंगा को फ्रैंचाइज़ी ने ऑक्शन में 1.5 करोड़ की राशि देकर अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया था. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में वानिंदु हसरंगा सनराइज़र्स हैदराबाद के प्लेइंग 11 को बैलेंस प्रदान कर सकते थे लेकिन मौजूदा समय में वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) एड़ी में लगी चोट की समस्या से जूझ रहे है. ऐसे में वानिंदु हसरंगा जो श्रीलंका के लिए वाइट बॉल फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे है उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को महत्व देते हुए आईपीएल जैसे बड़े मेगा इवेंट से अपना नाम वापिस ले लिया है.

Advertisment
Advertisment

वानिंदु हसरंगा है टी20 क्रिकेट के नंबर 2 ऑलराउंडर

IPL 2024

आईसीसी (ICC) के द्वारा प्रति हफ्ते अपडेट की जाने वाली खिलाड़ियों की रैंकिंग में वानिंदु हसरंगा मौजूदा समय में नंबर 2 स्थान पर मौजूद है. वानिंदु हसरंगा ने बीते कुछ वर्षों में वर्ल्ड क्रिकेट में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से श्रीलंका (Sri Lanka) को अकेले दम पर कई मुक़ाबले जितवाने में अहम भूमिका निभाई है. वानिंदु हसरंगा जैसे दिग्गज ऑलराउंडर के आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन को छोड़ने के फैसले से सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम स्क्वाड को काफी बड़ा झटका लगा है.

यह भी पढ़े : मात्र 20 लाख है इन 3 खिलाड़ियों की कीमत, लेकिन प्रदर्शन कर रहे 25 करोड़ वाले क्रिकेटर जैसा