SRH VS LSG

SRH VS LSG : आज (08 मई) को सनराइज़र्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH VS LSG) के बीच में सीजन का 57वां मुक़ाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आयुष बड़ोनी और निकोलस पूरन की पारी की मदद से टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए.

166 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की विष्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की मदद से मुक़ाबला 10 विकेट से जीता और सीजन में अपना सातवां जीता.

Advertisment
Advertisment

SRH VS LSG : MATCH HIGHLIGHTS

SRH VS LSG

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का हाल (1 से 6 ओवर का हाल)

  • पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने मात्र 3 रन दिए.
  • पैट कमिंस के दूसरे ओवर में 10 रन बनाए.
  • पारी के तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने डी कॉक को 2 रन के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • पारी के चौथे ओवर में शाहबाज़ अहमद ने मात्र 5 रन दिए.
  • भुवनेश्वर कुमार ने पारी के पांचवे ओवर में स्टोइनिस को 3 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • पावरप्ले के अंत में लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन था.

7 से 15 ओवर का हाल

  • विजयकांत वियासकांत ने आईपीएल क्रिकेट में कराए अपने पहले ओवर में मात्र 3 रन दिए.
  • आठवें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने 2 छक्के लगाकर ओवर में 15 रन हासिल किए.
  • विजयकांत ने दूसरे ओवर में भी 4 रन ही दिए.
  • पैट कमिंस ने पारी के 10वें ओवर में केएल राहुल को 29 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • विजयकांत ने पारी के 11वें ओवर में मात्र 8 रन दिए.
  • टी नटराजन ने पारी के 12वें ओवर में क्रुणाल पांड्या को 24 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • उनादकट ने पारी के 13वें ओवर में मात्र 4 रन दिए.
  • 15 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए थे.

16 से 20 ओवर का हाल

  • कमिंस ने 16वें ओवर में 10 रन दिए.
  • नटराजन ने 17वें ओवर में 14 रन दिए.
  • 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने मात्र 5 रन दिए.
  • 19वें ओवर में आयुष बडोनी ने 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
  • कमिंस के 20 ओवर में 19 रन आए.
  • 20 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन था.

सनराइज़र्स हैदराबाद की पारी का हाल ( 1 से 6 ओवर का हाल)

  • कृष्णपा गौतम ने पहले ओवर में 8 रन दिए.
  • यश ठाकुर के दूसरे ओवर में 17 रन आए.
  • कृष्णपा गौतम ने तीसरे ओवर में 22 रन दिए.
  • चौथे ओवर में रवि बिश्नोई ने 17 रन दिए.
  • ट्रेविस हेड ने पारी के पांचवे ओवर में 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
  • नवीन उल हक़ के पांचवे ओवर में 23 रन आए.
  • छठे ओवर में यश ठाकुर ने 20 रन दिए.
  • पावरप्ले के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद का स्कोर बिना विकेट के नुकसान के 107 रन था.

सनराइज़र्स हैदराबाद ने 10 विकेट से मुक़ाबला जीता

  • आयुष बडोनी ने सातवें ओवर में 19 रन दिए.
  • सातवें ओवर में अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
  • रवि बिश्नोई ने आठवें ओवर में 17 रन दिए.
  • सनराइज़र्स हैदराबाद ने 9.4 ओवर में मुक़ाबला 10 विकेट से अपने नाम किया.

यह भी पढ़े : ‘बताओ इन्हें टी20 वर्ल्ड कप खेलना है…’, टेस्ट पारी खेलकर आउट हुए केएल राहुल चढ़ गया फैंस का पारा, LSG से बाहर करने की उठाई मांग