SA vs SL: इन दिनों T20 World Cup खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। इस टूर्नामेंट में बीते दिन यानी कि, 3 जून के दिन दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच एक मुकाबला खेला गया और यह मुकाबला एक तरफा साबित हुआ।
इस मैच में श्रीलंका की टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है और अब तो इस टीम के अस्तित्व के ऊपर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। SA vs SL मैच में ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स का एक खिलाड़ी पूरी श्रीलंकाई टीम के ऊपर भारी पड़ गया है।
SA vs SL मैच में टॉस जीतकर लंका ने किया था बल्लेबाजी का फैसला
T20 World Cup 2024 में SA vs SL मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और यह फैसला टीम के लिए बहुत ही खराब साबित हुआ। SA vs SL मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 19.1 ओवरों में 77 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। SA vs SL मैच में कोई भी बल्लेबाज बेहतरीन खेल नहीं दिखा सका। इस मैच में गेंदबाजी के दौरान मार्को यॉनसेन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के सभी गेंदबाजों ने विकेट लिए हैं।
SA vs SL मैच में मिली दक्षिण अफ्रीका को जीत
SA vs SL मैच में श्रीलंका के द्वारा दिए गए 78 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच में शानदार लय में नजर आई। टीम ने इस टोटल को 16.2 ओवरों में 80 रन बनाकर हासिल कर लिया और 6 विकेट की यह जीत अंक तालिका में टीम को बूस्ट करेगी। गेंदबाजी के दौरान कोई भी श्रीलंकाई गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया है और इसी वजह से टीम को मैच से हाथ गंवाना पड़ा है।
SA vs SL मैच में छाए दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज
SA vs SL मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ख्या (Anrich Nortje) शानदार लय में नजर आए और किसी भी विरोधी बल्लेबाज के पास इनकी गेदों का जवाब नहीं रहा है। SA vs SL मैच में गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 4 ओवरों में 7 रन लुटाते हुए 4 विकेट अपने नाम किए हैं। SA vs SL मैच में एनरिक नॉर्ख्या की गेंदबाजी की बदौलत ही टीम को यह महत्वपूर्ण जीत मिली है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिक नॉर्ख्या का प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं था।
इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया के फैंस को बड़ा झटका, आयरलैंड के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली, बड़ी वजह आई सामने