Sri Lanka team announced for T20 World Cup! 4 IPL stars got a chance, 3 senior players out

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए सभी टीमों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकीं हैं। क्योंकि, टूर्नामेंट का आगाज होने में अब महज 27 दिन का ही समय मचा हुआ है। 3 मई को मेजबान वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

बता दें कि, श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत में खेले जा रहे रहे आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अच्छा प्रदर्शन कर रहे श्रीलंकाई खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में जगह दे सकती है। चलिए जानते हैं कि, श्रीलंका टीम में टी20 वर्ल्ड कप के लिए किन 4 आईपीएल स्टार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका कर सकती है बहुत जल्द टीम का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका टीम घोषित! IPL के 4 स्टार्स को मिला मौका, 3 सीनियर खिलाड़ी बाहर 1

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी श्रीलंका टीम के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन बहुत जल्द ही बोर्ड श्रीलंका के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका को पहला मुकाबला 3 जून को साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है।

जबकि इसके अलावा श्रीलंका टीम टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप चरण में बांग्लादेश, नेपाल और नीदरलैंड के साथ भी मैच खेलना है। अगर टीम ग्रुप चरण में अच्छा प्रदर्शन करती हो तो टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

आईपीएल के इन 4 स्टार खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए श्रीलंका टीम के स्क्वाड में आईपीएल 2024 में 4 बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे प्लेयरों को जगह मिल सकती है। जिसमें मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, महेश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा का नाम शामिल है। बता दें कि, मथीशा पथिराना का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा है और उन्होंने अबतक 6 मैचों में 13 विकेट झटके हैं। जबकि नुवान तुषारा ने भी 4 मैचों में 4 विकेट चटकाए हैं। वहीं, महेश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा भी आईपीएल के स्टार खिलाड़ी हैं।

Advertisment
Advertisment

हालांकि, महेश तीक्षणा को इस सीजन उतने मैच खेलने को नहीं मिलें हैं। जबकि वानिंदु हसरंगा चोट के चलते अभी आईपीएल से बाहर चल रहे हैं। लेकिन इन सभी खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिलनी तय मानी जा रही है। वहीं, टीम से भानुका राजपक्षे, दिनेश चांदीमल और दिलशान मधुसंका जैसी सीनियर खिलाड़ियों को जगह मिलनी मुश्किल नजर आ रही है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका टीम का संभावित स्क्वाड

कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरित असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, एंजेलो मैथ्यूज, मथीशा पथिराना, महेश तीक्षणा, जेफरी वांडरसे, नुवान तुषारा, अविष्का फर्नांडो, अकिला धनंजय, बिनुरा फर्नांडो।

Also Read: जो आईपीएल में खेलने लायक नही, वही बन बैठा है टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान, अब टीम की हार तय