SL vs IND: टीम इंडिया अभी श्रीलंका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है। तीन मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही। जबकि अब 2 अगस्त से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।
जबकि टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की थी। बात दें कि, वनडे सीरीज से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि टीम के युवा तेज गेंदबाज को कंधे में काफी भयंकर चोट लगी है। जिसके चलते अब एकदिवसीय सीरीज से 21 साल का युवा खिलाड़ी बाहर हो सकता है।
यह स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल!
श्रीलंका और इंडिया के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका टीम के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। मथीशा पथिराना के कंधे में काफी गंभीर चोट लगी। जिसके चलते उन्होंने इस मुकाबले में एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की। जिसके चलते अब माना जा रहा है कि, मथीशा पथिराना वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो श्रीलंका को बड़ा झटका लग सकता है।
Matheesha Pathirana has shoulder issues and takes injection regularly ( according to commentators) not surprising at all. His throwing action seems forced and not natural.#CricketTwitter #INDvsSL pic.twitter.com/vSglSr2SDI
— 🔺🇮🇳 (@iSamirRoy) July 30, 2024
टी20 सीरीज में मिली श्रीलंका को हार
भारत के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में श्रीलंका की बल्लेबाजी बहुत ही खराब रही। जिसके चलते टीम जीते हुए मैच में हार गई। तीसरे मुकाबले में श्रीलंका को महज 138 रन ही बनाने थे। लेकिन इसके बाद भी टीम 137 रन ही बना पाई और मुकाबला टाई रहा। जिसके बाद सुपर ओवर में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।