Sri Lanka cOAH

Sri Lanka: श्रीलंका क्रिकेट टीम के सहायक कोच महेला जयवर्धने के इस्तीफा देने के बाद अब श्रीलंका के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood)  ने भी हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। क्रिस सिल्वरवुड ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कोच पद से इस्तीफा दिया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने 27 जून को इसकी घोषणा की। इससे पहले पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने भी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सलाहकार कोच (Consultant Coach) के पद से इस्तीफा दे दिया था।

Ravi Shastri को Head Coach बना सकती है Sri Lanka

Ravi Shastri
Ravi Shastri

क्रिस सिल्वरवुड के इस्तीफे के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को नया हेड कोच नियुक्त कर सकती है। रवि शास्त्री साल 2017 से लेकर 2021 तक टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में काम कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टर के रूप में काम किया है। ऐसे में क्रिस सिल्वरवुड के इस्तीफे के बाद श्रीलंका रवि शास्त्री को अपने क्रिकेट टीम के हेड कोच की भूमिका निभा सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

बतौर हेड कोच Ravi Shastri का प्रदर्शन

रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया ने टेस्ट चैंपियनशिप के पहले टूर्नामेंट में फाइनल में जगह बनाई, जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही 2019 के वनडे विश्व कप में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम ने रवि शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल के दौरान ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज हराने वाली पहली एशियाई टीम बनीं। इसके बाद 2021 में टीम इंडिया ने इस कारनामे को एक बार फिर दोहराया। शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया ने कुल 46 टेस्ट मैच खेले जिनमें टीम इंडिया ने 28 मैचों में जीत दर्ज की।

क्रिस सिल्वरवुड के कार्यकाल में श्रीलंका का प्रदर्शन

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के साथ बतौर हेड कोच के रूप में जुड़ने से पहले क्रिस सिल्वरवुड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए थे। अप्रैल 2022 में इंग्लैंड के साथ कार्यकाल समाप्त होते ही क्रिस श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ जुड़ जाते हैं। उनके कार्यकाल में श्रीलंका ने 2022 में एशिया कप का खिताब जीतती है और पांच मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को 3-2 से हराती है। वहीं, एशिया कप 2023 में श्रीलंका की टीम को फाइनल में पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें: फाइनल में इस खतरनाक प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी अफ्रीका, टीम इंडिया को हराने के लिए इस खूंखार तेज गेंदबाज की सरप्राइज एंट्री