this-player-of-team-india-will-make-strategy-for-bangladesh-in-the-world-cup-2023

सभी टीमों ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए आपने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं तैयारियों का अंतिम दौर चल रहा है क्योंकि वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए कल से ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने जा रही है।

क्योंकि वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है इसको देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बेहद समझ बूझ भरा फैसला लेते हुए भारतीय कोच को अपने खेमे में शामिल कर लिया है। जिससे टीम को वर्ल्ड कप के अभियान को अच्छे से पूरा करने में सहायता मिलेगी। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Advertisment
Advertisment

श्रीधरन श्रीराम को बांगलादेश ने बनाया World Cup 2023 के लिए कोच

विभीषण बना ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया छोड़ बांग्लादेश के लिए खेलेगा वर्ल्ड कप 2023 1

वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) को अपना टेक्निकल कन्सल्टैंट नियुक्त किया है। 27 सितंबर को श्रीधरन श्रीराम बांग्लादेश के साथ जुड़ जाएंगे। बांग्लादेश को वर्ल्ड कप 2023 से पहले 2 वॉर्म अप मैच भी खेलने हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जलाल यूनुस (Jalal Yunus) ने कहा कि श्रीधरन श्रीराम उन्हें स्पिन के बारे में तकनीकी ज्ञान देंगे। इसके साथ ही वो भारतीय परिस्थितियों के बारे में उनके अवगत करवाएंगे। श्रीधरन श्रीराम बांग्लादेश खालिद महमूद को रिपोर्ट करेंगे, जो इस महीने की शुरुआत में टीम के साथ निदेशक के रूप में लौटे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के साथ कर चुके हैं काम

पूर्व भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर श्रीधरन श्रीराम ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भी काफी समय बिता चुके हैं।  ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन कंसलटेंट के रूप में श्रीधरन श्रीराम ने 6 साल तक काम किया है। भारत में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज खेलने आई थी तब भी श्रीधरन श्रीराम उनके साथ बतौर स्पिन कोच  जुड़े हुए थे। उन्होंने नाथन लियोन की स्पिन गेंदबाजी में भी काफी सुधार करवाया था।

Advertisment
Advertisment

खेल चुके हैं भारत के लिए 8 मुकाबले

श्रीधरन श्रीराम ने भारत के लिए साल 2000 में डेब्यू किया था। उन्होंने बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर भारत के लिए 8 मुकाबलों में 9 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में भी 2 मुकाबले खेले हैं। फिलहाल वो कोच के रूप में देश विदेशों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Also Read: 15000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से किया संन्यास का ऐलान

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.