वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने में महज अब 8 दिन का ही समय रह गया है। इसको लेकर सभी टीमों ने कमर कसकर तैयारियां की है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं और कोई एक टीम ही 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चमचमाती हुई ट्रॉफी को उठाएगी। वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए लगभग सभी देशों ने टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन श्रीलंका ने अपनी टीम की घोषणा नहीं की थी। हालांकि, इन्तजार की घड़ियां खत्म हुई और श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमे रोहित-कोहली के सबसे बड़े दुश्मन को जगह मिली है।
श्रीलंका की टीम का हुआ ऐलान
दरअसल, कई क्रिकेट फैंस को इस बात का इन्तजार था कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान कब होगा ? अब इंतजार खत्म हुआ और इस देश ने अपनी टीम की घोषणा भी कर दी है। श्रीलंका ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और 1 खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा है। रिजर्व खिलाड़ी में चमिका करुणारत्ने का नाम शामिल है जबकि टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में भी रखी गई है।
पहले इस बात की खबर थी कि शनाका वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले कप्तानी छोड़ सकते हैं लेकिन अब इस खबर पर पूरी तरह से विराम लग चुका है। शनाका कप्तानी भी करेंगे और खेलेंगे भी। बता दें कि हाल ही में एशिया कप के फ़ाइनल में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने श्रीलंका की टीम को 50 रन पर ऑल आउट कर दिया था। इसके बाद इस टीम की जमकर बेइज्जती हुई थी। हालांकि, यहाँ एक बदलाव है कि कुसल मेंडिस को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि विश्व कप से पहले श्रीलंका 29 सितंबर को बांग्लादेश और 2 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगा। वे 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेंगे।
रोहित-कोहली के दुश्मन को मिली जगह
गौरतलब है कि श्रीलंका के स्क्वॉड में रोहित शर्मा और विराट कोहली के सबसे बड़े दुश्मन को जगह मिली है। ये खिलाड़ी इन दोनों के लिए काल साबित हो चुका है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑफ स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे हैं, जो एशिया कप में इन दोनों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं।
वेल्लालागे के आगे एशिया कप में मैच के दौरान रोहित-कोहली संघर्ष करते दिखाई दिए थे। श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 में वेल्लालागे ने भारत के टॉप ऑर्डर को ही तहश नहस कर दिया था। वेल्लालागे के खिलाफ कोहली 3 जबकि रोहित 53 रन बना पाए थे।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रीलंका की टीम : दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका
रिजर्व खिलाड़ी : चमिका करुणारत्ने
ये भी पढें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से टीम इंडिया को मिले 2 खूंखार बल्लेबाज, अब भारत का वर्ल्ड कप जीतना हुआ तय!