IPL RCB

RCB: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन खेला जा रहा है। इस दौरान टीम इंडिया के अलावा दुनियाभर के कई सारे स्टार क्रिकेटर्स इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं। इस साल आईपीएल 2024 (IPL) के सीजन में कई सारे बल्लेबाजों जमकर रन बरसा रहे हैं। इस लिस्ट में विदेशी खिलाड़ियों के साथ-साथ भारत के भी कई सारे क्रिकेटर्स शामिल हैं।

टी20 फॉर्मेंट में खेला जाने वाला आईपीएल (IPL) वैसे ही गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल भरा होता है। इसके बाद इंपैक्ट प्लेयर नियम आ जाने से बल्लेबाज गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटते हैं। इसी दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स  (RCB) के एक बल्लेबाज ने लेग स्पिनर्स से दुश्मनी साध ली है।

Advertisment
Advertisment

IPL में लेग स्पिनर्स के लिए मुसीबत बनें RCB के रजत पाटीदार

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के रजत पाटीदार (Rajat Patidar) इस सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने इस सीजन में 12 मैचों में 183.56 की स्ट्राइक रेट से  268 रन बनाए हैं। वहीं, रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने इस दौरान लेग स्पिनर्स की 48 गेंदों पर 264.58 की स्ट्राइक रेट से  और 127 की एवरेज से 127 रन बनाए हैं। इस दौरान रजत  (Rajat Patidar)  ने लेग स्पिनर्स पर 15 छक्के और चार चौके जड़े हैं।

IPL 2024 में RCB का प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स की बेंगलुरु की टीम ने 12 मैचों में 5 जीत और सात के हार के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। इस समय रॉयल चैलेंजर्स (RCB) की टीम के कुल 10 दस अंक हैं। यहां से आरसीबी (RCB) टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लड़ाई लड़ रही है। एक मैच में हार आरसीबी के लिए सारे दरवाजे बंद कर सकती है। वहीं, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी (RCB) को अपने दोनें मैचों में जीत दर्ज के साथ दूसरी टीमों के बीच के मैच के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) समेत टीम के कई सारे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जिसमें दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। अगर मैक्सवेल और फॉफ शानदार पारी खेलते हैं, तो टीम के लिए प्लेऑफ की लड़ाई आसान हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: ‘वहीं था हार का गुनहगार..’, 6 महीने बाद सहवाग का फूटा गुस्सा, इस खिलाड़ी को बताया वर्ल्ड कप 2023 हार का जिम्मेदार

Advertisment
Advertisment