Posted inक्रिकेट (Cricket)

स्टार भारतीय क्रिकेटर का हुआ ऋषभ पंत जैसा एक्सीडेंट, पूरा क्रिकेट करियर हुआ तबाह, शायद अब कभी नहीं पकड़ेगा बल्ला

Rishabh Pant

Rishabh Pant: 30 दिसंबर, 2022 का दिन भारतीय क्रिकेट टीम व तमाम फैंस के लिए काफी दुखद था। इस दिन स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक जानलेवा सड़क दुर्घटना में बुरी तरह चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह करीब डेढ़ साल के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे। पंत की हालत को देखकर ऐसी चर्चाएं होने लगी थी कि अब शायद ही वह दुबारा मैदान पर वापसी कर पाएंगे।

हालांकि इस युवा खिलाड़ी ने अपनी मजबूत इच्छा शक्ति व मेहनत के दम पर नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया। आज वह दुबारा टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर पा रहे हैं। ऋषभ तो पूरी तरह से रिकवर कर गए, मगर अब एक और भारतीय क्रिकेटर रोड एक्सीडेंट के चपेट में आ गया है। उन्हें देखकर भी कहा जा रहा है कि वह इससे उबरकर दुबारा क्रिकेटर शायद ही खेल पाएंगे। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर वो क्रिकेटर कौन है।

Rishabh Pant जैसे एक्सीडेंट का शिकार हुए ये युवा खिलाड़ी

Musheer Khan

दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि मुंबई के होनहार बल्लेबाज और टीम इंडिया के क्रिकेटर सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) हैं। ये 19 वर्षीय खिलाड़ी एक भयावह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में ये घटना हुई है।

सोशल मीडिया पर देखते ही देखते ये खबर आग की तरह फैल गई है। क्रिकेट जगत में इसकी काफी बातें हो रही हैं। फैंस काफी सकते में हैं। हर कोई इस टैलेंटेड क्रिकेटर के ठीक होने की कामना करने में लगा हुआ है। हालांकि मुशीर के किन अंगों में चोटें आई हैं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है।

यहां देखें ट्वीट:

इतने दिनों तक रह सकते हैं क्रिकेट के मैदान से दूर

मुशीर खान (Musheer Khan) के एक्सीडेंट ने मुंबई क्रिकेट असोसिएशन के साथ-साथ बीसीसीआई (BCCI) की भी चिंताएं बढ़ा दी होंगी। हाल ही में जब इस खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में शतक ठोका था, तो ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि अपने बड़े भाई की तरह मुशीर भी जल्द टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू करेंगे।

इसके अलावा वह आगामी ईरानी कप से बाहर हो गए हैं। वहीं रणजी ट्रॉफी के शुरुआती कुछ मुकाबलों में भी इस युवा खिलाड़ी के खेलने पर संशय है।

 

यह भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट के बीच लगा टीम को 440 वोल्ट का बड़ा झटका, कोहली का चहेता ऑलराउंडर खिलाड़ी 4 महीने के लिए हुआ बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!