IND vs ENG

IND vs ENG: दुनियाभर के तमाम क्रिकेट प्रेमियों को इस समय टी20 विश्व कप 2024 में होने वाले सेमीफाइनल मैचों का इंतजार होगा। 27 जून को दोनों मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की साउथ अफ्रीका से भिड़ंत होगी। वहीं भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) दूसरे सेमीफाइनल में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी।

हालांकि उससे पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल अफगानिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज अपनी चोट से नहीं ऊबर सके हैं। ऐसे में उनका सेमीफाइनल में खेलने पर सवालिया निशान लग गया है। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

रहमानुल्लाह गुरबाज नहीं खेलेंगे सेमीफाइनल!

Rahmanullah Gurbaz

अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया। बता दें कि उन्होंने पहली बार ये कारनामा किया है, जहां वह किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के अंतिम-4 तक पहुंचने में सफल रही है। बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 के अंतिम मैच को उन्होंने रोमांचक अंदाज में जीत लिया।

हालांकि इस मैच के दौरान उन्हें तब करारा झटका लगा, जब टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) चोटिल हो गए। दरअसल बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए ये 22 वर्षीय खिलाड़ी को एक गेंद रोकने के प्रयास में इंजरी का सामना करना पड़ा। फिलहाल उनकी चोट पर कोई अधिकारिक अपडेट नहीं आई है। सूत्रों के हवाले से आई खबरे के अनुसार गुरबाज सेमीफाइनल मैच से पहले बाहर हो सकते हैं।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

बल्ले से अब तक शानदार रहा है प्रदर्शन

रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) के लिए टी20 विश्व कप 2024 काफी शानदार गुजरा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 281 रन ठोके हैं। इसमें 76, 80, 60 और 43 जैसे बड़े स्कोर शामिल है। गुरबाज प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने की रेस में फिलहाल आगे चल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने इस विश्व कप किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

अफगानिस्तान इस दिन खेलेगी सेमीफाइनल

27 जून को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध अफगानिस्तान अपना सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी। त्रिनिदाद का मैदान इसकी मेजबानी करने वाला है। भारतीय समयानुसार मुकाबला 6 बजे से खेला जाएगा। जहां एक तरफ अफ्रीकी टीम के ऊपर चोकर्स का टैग हटाने की चुनौती रहेगी, दूसरी तरफ अफगान टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं और पाने के लिए बहुत कुछ रहने वाला है।

 

यह भी पढ़ें: भीषण लड़ाई के लिए हो जाएं तैयार, IPL 2025 की नीलामी में इस बांग्लादेशी गेंदबाज के लिए आपस में भिड़ेंगी नीता-काव्या और प्रीति ज़िंटा