Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6….. स्टीव स्मिथ ने मचाया कोहराम, अमेरिकी लीग के फाइनल में मात्र 13 गेंदों पर जड़े 64 रन

Steve Smith

Steve Smith: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इन दिनों अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट का हिस्सा हैं। मेजर लीग क्रिकेट की फ्रेंचाइजी वाशिंगटन फ्रीडम के लिए कप्तान की भूमिका निभा रहे स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इस सीजन कई सारी शानदार पारियां खेली है। हालांकि, मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपनी टीम के लिए धमाकेदार कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

Steve Smith ने MLC Final में मचाया कोहराम

Steve Smith
Steve Smith

अमेरिका में आईपीएल के तर्ज पर खेली जानी वाली मेजर लीग क्रिकेट का फाइनल मैच वाशिंगटन फ्रीडम और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के लिए शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए 88 रन बनाए हैं। इस दौरान स्टीव स्मिथ ने 6 छक्के और सात चौके जड़े। अगर स्टीव स्मिथ की बाउंड्री से आए रन को जोड़ा जाए तो उन्होंने 64 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए जो सिर्फ 13 गेंदों पर आ गए। हालांकि, स्मिथ ने 88 रन बनाने के लिए कुल 52 गेंदो का सामना किया।

Steve Smith और Glenn Maxwell ने पहुंचाया 200 के पार

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनके साथी खिलाड़ी और स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर वाशिंगटन फ्रीडम को 200 के पार पहुंचाया। स्मिथ ने 88 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 22 गेंदों पर 4 छ्क्के और एक चौके की मदद से 40 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 207 रनों तक पहुंचाया। हालांकि, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा कोई भी खिलाड़ी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सका। ऐसे में अगर इनमें से कोई एक भी खिलाड़ी फ्लॉप हुआ होता, तो टीम की नैया डूब सकती थी।

MLC 2024 की चैंपियन बनी Washington Freedom

मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल मैच में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम वाशिंगटन फ्रीडम ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को 96 रनों के बड़े अंतर से मात देते हुए एमएलसी 2024 की ट्रॉफी कब्जाई। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 30 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। इस स्कोर तक उनके ओपनर पवेलियन लौट गए थे और फिर टीम संभल नहीं सकी और 111 के स्कोर पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका सीरीज से पहले बदला गया टीम इंडिया का उपकप्तान, गिल की जगह गंभीर ने इस खिलाड़ी को सौंपी वाइस कैप्टेंसी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!