Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 विश्वकप में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन, स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के इस बल्लेबाज का लिया नाम

Steve Smith

Steve Smith: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर फैंस के बीच इस समय काफी रोमांच है। अबतक इस टूर्नामेंट में कुल 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सारे एक से बढ़कर एक रोमांचक रहे हैं। बता दें कि करीब एक महीने तक चलने वाले इस वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा।

इस दौरान कई सारे धुरंधर खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली हैं। बीते दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटरी कर रहे स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की भविष्यवाणी की। उन्होंने किस प्लेयर का नाम लिया, आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Steve Smith ने इस दिग्गज का लिया नाम

Steve Smith
Steve Smith

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) से पहले कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने यह अनुमान लगाया था, कि इस टूर्नामेंट में जमकर रन बरसेंगे। हालांकि हुआ इसके विपरीत। अबतक खेले गए सभी मुकाबलों में बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों का दबदबा अधिक रहा है।

टीमों को 200 तो छोड़िए, 150 रन बनाने में भी कड़ी मशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अबतक अर्धशतकीय पारियां भी कम ही देखने को मिली है। हालांकि इन सबके बीच विश्व कप में कमेंटरी कर रहे स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर का नाम बताते हुए कहा,

“इस टूर्नामेंट में मेरे हिसाब से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली होंगे। उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और शानदार फॉर्म में हैं और मुझे लगता है कि वह सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे।”

पहले मैच में नहीं चला विराट का बल्ला

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टी20 विश्व कप 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की भविष्यवाणी करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लिया है। हालांकि विराट आयरलैंड के खिलाफ पहले लीग मैच के दौरान कुछ खास नहीं कर सके। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 5 गेंदों का सामना किया। इस दौरान 35 वर्षीय बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके और शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

दो बार रहे हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने दो बार (2014-2016) में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। देखना है इस बार कोहली के बल्ले से कितने रन निकलते हैं। भारत को अगर खिताब जीतना है तो विराट का अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।

 

यह भी पढ़ें: ‘इन पाकिस्तानियों को तो मैं…’, भारत देश से दूर जाकर भी देशभक्ति नहीं भूला ये भारतीय खिलाड़ी, बाबर की टीम का करना चाहता बुरा हाल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!