जून 2024 में ICC अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित करने की तैयारी कर रही है। इस T20 World Cup के लिए ICC ने अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है और इसका पहला मैच 2 जून से होने जा रहा है।
T20 World Cup से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आई है और इसको सुनने के बाद सभी क्रिकेट समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं। कहा जा रहा है कि, T20 World Cup के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी उस टीम में स्टीव स्मिथ को जगह मिल पाना मुश्किल है।
T20 World Cup में स्टीव स्मिथ को नहीं मिलेगी जगह
T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी उस टीम में बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को मौका मिल पाना बहुत अधिक मुश्किल है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो स्टीव स्मिथ का स्ट्राइक रेट बहुत ही कम है और इसी वजह से इन्हें मौका नहीं दिया जाएगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर स्टीव स्मिथ प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाते हैं तो फिर टीम का टोटल हर एक मैच में 20 से 25 रन कम हो जाएगा।
STEVE SMITH SET TO BE DROPPED FOR THE T20I WORLD CUP 2024. [Code Sports] pic.twitter.com/JnpDceCtHp
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 29, 2024
यह खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
अगर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड T20 World Cup की टीम में स्टीव स्मिथ को जगह नहीं देती है तो फिर उनकी जगह पर जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) को मौका दिया जा सकता है। जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क बहुत ही आक्रमक बल्लेबाज हैं और ये अकेले ही मैच के नतीजे को पलटने में माहिर हैं। जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं और इस सत्र इन्होंने बहुत ही आक्रमक बल्लेबाजी की है। जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने इस सत्र में खेलते हुए 5 मैचों में 237.5 की स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।
कुछ इस प्रकार है Steve Smith का प्रदर्शन
अगर बात करें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के T20 क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। स्टीव स्मिथ के बल्ले से रन तो निकले हैं लेकिन इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट बहुत ही कम है और इसी वजह से इनके चयन के ऊपर संशय है। स्मिथ ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 67 इंटरनेशनल टी20 मैचों की 55 पारियों में 125.45 के स्ट्राइक रेट और 24.86 की औसत से 1094 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 5 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – अगर चयनकर्ता देखेंगे IPL फॉर्म, तो ये 15 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने जायेंगे वेस्टइंडीज