भारत और श्रीलंका के बीच अगले साल दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी बार साल 2022 में टेस्ट सीरीज खेला गया था। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने सीरीज अपने नाम किया था। इस सीरीज में टीम इंडिया(Team India) ने 2-0 से जीत दर्ज की थी।
अब एक बार फिर जब दोनों टीमें आमने सामने होने जा रही है तो इसके लिए टीम इंडिया(Team India) ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी होगी ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस सीरीज के लिए टीम (Team India)में बुमराह-रोहित-कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल रहेंगे।
रोहित एक बार फिर करेंगे Team India का नेतृत्व
साल 2026 में अगस्त के महीने में भारत को श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में रोहित-विराट-बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया(Team India) की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाएगा। यह टेस्ट सीरीज WTC 2025-27 के अंतर्गत ही खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारत को श्रीलंका दौरे पर जाना है। इस टूर्नामेंट में एक बार फिर टीम इंडिया (Team India)का नेतृत्व रोहित शर्मा करते दिखेंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को एक फिर जिम्मेदारी सौंपने के पीछे सबसे बड़ी वजह है कि उनके नेतृत्व में भारत(Team India) ने अब तक कई महत्वपूर्ण सीरीज जीती है। हाल ही में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला भारत ने जीतक इतिहास रच दिया है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ही कर रहे थे।
जसप्रीत बुमराह होंगे उपकप्तान
वहीं जसप्रीत बुमराह रोहित (Rohit Sharma)के डिप्टी हो सकते हैं। उन्हें साल 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई थी। बुमराह चोट की वजह से हाल ही में खेले गए चैंपियंस ट्रीफी टूर्नामेंट में टीम इंडिया(Team India) से बाहर थे। ऐसे में रिकवरी के बाद एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ वो टीम में वापसी कर सकते हैं।
IND VS SL Test Series: कुछ ऐसी हो सकती है Team India की 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा(कप्तान), जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान), विराहट कोहली, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर।
डिस्क्लेमर: ये खबर मनोरंजन के लिहाज से लिखी गई है। बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है।