टीम इंडिया (Team India) इस साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद बांग्लादेश, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है। वहीं साल 2026 के अंत में टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज खेलनी है। ये सीरीज टीम इंडिया भारत में ही खेलेगी। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) ने अभी भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शुभमन गिल होंगे कप्तान!
दिसंबर 2026 में टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेलने वाली है। दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच का मुकाबला खेला जाएगा। वनडे सीरीज (ODI Series) में उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जिनका चयन वनडे विश्व कप 2027 (World Cup 2027) में होगा। ऐसे में टीम (Team India) की कमान टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को दी जा सकती है।
शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों फॉर्म में हैं और वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शुभमन गिल इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। उन्होंने (Shubman Gill) टूर्नामेंट में खेले गए दोनों मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने शानदार शतीय पारी खेली थी।
इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा श्रीलंका के खिलाफ मौका!
श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में मोहम्मद सिराज, यश दयाल, रजत पाटीदार, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। वहीं कुछ सीनियर प्लेयर्स जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली के भी टीम में शामिल होने की संभावना है।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल (उपकप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रजत पाटीदार, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह,हर्षित राणा, रोहित शर्मा, विराट कोहली
डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ मनोरंजन के हिसाब से लिखी गई है। टीम इंडिया या फिर बीसीसीआई ने अभी तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक धोषणा नहीं की है।