IND VS SA

IND VS SA : भारतीय क्रिकेट समर्थक टीम इंडिया (Team India) को 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप के मंच पर अपने देश का तिरंगा लहराते हुए देखने के लिए काफी उत्साहित है. टी20 वर्ल्ड कप के बीते 10 सालों के इतिहास में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने फाइनल मुक़ाबले में अपनी जगह बना ली है.

29 जून को अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के सामने मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम करने के लिए मैदान पर उतरेगी लेकिन उससे पहले क्रिकेट समर्थकों को बड़ा झटका लगने जा रहा है क्योंकि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में होने वाला फाइनल मुक़ाबला आईसीसी के द्वारा रद्द किया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

बारिश होने की वजह से मुक़ाबला किया जा सकता है रद्द

IND VS SA

वेस्टइंडीज और अमेरिका के मैदान पर हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुक़ाबले में बारिश ने अपना काफी बड़ा रोल निभाया है. बारिश के चलते इस टी20 वर्ल्ड कप में कई मुक़ाबले रद्द हुए है. टीम इंडिया की ही बात करें तो ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया और कनाडा (IND VS CAN) के बीच होने वाला मुक़ाबला रद्द हो गया था.

जिस वजह से अब ऐसा माना जा रहा है कि बारबाडोस के मैदान पर भी फाइनल मुक़ाबले के दिन बारिश हो सकती है. जिस वजह से मुक़ाबला रद्द होने की संभावना भी काफी अधिक है.

रिज़र्व डे पर भी जा सकता है मुक़ाबला

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच होने वाले मुक़ाबले के दिन अगर बारबाडोस में बारिश होती है तो आईसीसी मुक़ाबले को अगले दिन के लिए पोस्टपोंड कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह पहले मौका होगा जब टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का कोई फाइनल तय तारीख के अगले दिन खेला जाएगा लेकिन अगर रिज़र्व डे के दिन भी बारिश अपना रौद्र रूप दिखाती है तो मुक़ाबले को रद्द घोषित कर दिया जाएगा.

Advertisment
Advertisment

मुक़ाबला रद्द होने पर दोनों ही टीम बनेगी जॉइंट चैंपियन

अगर बारबाडोस के मैदान पर होने वाला वर्ल्ड कप का फाइनल मुक़ाबला किसी भी कारण से रद्द हो जाता है तो टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) दोनों ही टीमों को चैंपियन मान लिया जाएगा और ऐसा होता है तो टीम इंडिया 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का ख़िताब अपने नाम तो करेगी लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप के इस संस्करण में मिलने वाले ख़िताब को साउथ अफ्रीका के साथ शेयर करना होगा.

यह भी पढ़े: फाइनल मैच से पहले इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, बोला ‘मैं अब कभी नहीं खेलूँगा….’