Team India: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की जीत की खुशी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के फैंस अचानक बुरी खबर आई है। दरअसल, खबर यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले चालीस दिनों तक कोई मैच नहीं खेलेगी। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम फैंस के लिए यह बहुत बड़ा झटका है क्योंकि टीम इंडिया (Team India) के डाई हार्ड फैंस के लिए यह दुख की घड़ी बनेगी। ऐसे टीम इंडिया के कई फैंस टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के हाईलाइट्स देखते हुए समय बिताएंगे।
Team India नहीं खेलेगी चालीस दिनों तक कोई मैच
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बॉब्वे दौरे पर पांच टी20आई मैचों की सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका के दौरे पर जाएगी इस दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच के नाम की भी घोषणा हो सकती है। हालांकि, श्रीलंका दौरे के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अगले कई दिनों तक कोई भी मैच नहीं खेलेगी। इस बीच टीम के अगले सीरीज में 40 दिनों से अधिक का अवकाश है।
श्रीलंका दौरे के बाद बांग्लादेश से सीरीज के बीच 43 दिनों का अवकाश
भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर तीन टी20आई और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। यह दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा और 7 अगस्त को खत्म होगा। जिसमें टीम इंडिया को पहला टी20 आई 27 जुलाई, दूसरा 28 जुलाई और तीसरा 30 जुलाई खेलेगी। इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त, दूसरा 4 अगस्त और आखिरी और तीसरा मैच 7 अगस्त को खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया को अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर को खेलना होगा।
टेस्ट मैच के साथ खेल में वापसी
टीम इंडिया 43 दिनों लंबे अवकाश के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के साथ खेल की शुरूआत करेगी। टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान एम ए चिदम्बरम में खेलेगी। वहीं, सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेली जाएगी। इसके साथ ही टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज भी खेलेगी। इसके बाद टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी और एक फिर टीम इंडिया के व्यस्त कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी।