भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी मेंइंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है और इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। गिल की कप्तानी में भारतीय टीम बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग तीनों ही क्षेत्रों में बेहतरीन खेल दिखा रही है और कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम इस सीरीज को अपने नाम कर सकती है।
इन दिनों गिल (Gill) से जुड़ी हुई एक ऐसी खबर वायरल हो रही है जिसके बारे में कोई भी समर्थक सोच नहीं सकता है। खबरें आई हैं कि, गिल ने अब भारत छोड़ दूसरे देश से खेलने का फैसला कर लिया है। इस खबर को सुनकर क्रिकेट समर्थक मायूस हो गए हैं और वो कह रहे हैं कि, गिल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को देश छोड़ने का फैसला नहीं करना चाहिए।
Gill ने छोड़ा भारत देश

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ये खबर आई है कि, भारतीय क्रिकेटर गिल (Gill) ने देश छोड़ दिया है और इसी वजह से समर्थक यह सोच रहे हैं कि, भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने देश छोड़ने का फैसला किया है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, शुभमन गिल (Shubman Gill) ने देश नहीं छोड़ा है और न ही ये किसी दूसरे देश की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। पिछले कुछ दिनों से जिस गिल की बात हो रही है वो कोई और ही है।
दरअसल बात यह है कि, इन दिनों केन्या की टीम में एक गिल नाम का खिलाड़ी खेल रहा है और इस खिलाड़ी का प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है। इस खिलाड़ी का नाम सचिन गिल है और ये एक भारतीय मूल का केन्याई खिलाड़ी है।
इसे भी पढ़ें – तीसरे टेस्ट मैच से पहले हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, कई महीनों के बाद खेलेंगे ये फॉर्मेट
केन्या के लिए खेल रहे हैं सचिन गिल
केन्या की क्रिकेट टीम का एक अपना इतिहास रहा है और इस टीम ने खेल के मैदान में कई बड़े उलटफेर किए हैं। केन्या की टीम ने क्रिकेट वर्ल्डकप 2003 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और ये मुकाबला भारत के खिलाफ खेला गया था। लेकिन समय के साथ केन्या क्रिकेट बोर्ड में भ्रष्टाचार आया और ये टीम पूरी तरह से बिखर गई।
इसी वजह से अब दोबारा केन्या क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम को खड़ा करने के प्रयास में हैं और वो दूसरे देशों से खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल कर रहे हैं। इसी जद्दोजहद में भारतीय मूल के खिलाड़ी सचिन गिल को भी जगह दी गई है। हालांकि सचिन गिल को 2024 के बाद स्क्वाड में दोबारा शामिल नहीं किया गया है।कहा जा रहा है कि, अगर घरेलू क्रिकेट में इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया तो फिर इन्हें मौका दिया जाएगा।
इस प्रकार के हैं क्रिकेट में आकड़े
केन्या की टीम के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के खिलाड़ी सचिन गिल के क्रिकेट करियर की तो इनके आकड़े बेहद ही औसत दर्जे के हैं। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 6 टी20 मैचों की 5 पारियों में 46.50 की औसत और 178.84 की स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 18.75 की औसत से 4 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – एजबेस्टन टेस्ट की जीत के बाद लॉर्ड्स के लिए टीम इंडिया में हुआ बदलाव, अब चयन के लिए ये 18 खिलाड़ी उपलब्ध