Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

पूर्व दिग्गज भरतीय बल्लेबाज और कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) इन दिनों IPL 2024 में कमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं और वो अपने विशेष अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कुछ सालों पर कॉमेंट्री के दौरान भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया था जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें एंटी विराट कोहली (Virat Kohli) बताया जाने लगा। हालांकि सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) आज भी कमेंट्री के दौरान विराट कोहली के ऊपर कुछ ऐसी टिप्पणियाँ कर देते हैं जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर विराट के समर्थकों के द्वारा ट्रोल किया जाता है।

Sunil Gavaskar ने किया विराट कोहली को ट्रोल

Virat Kohli
Virat Kohli

पूर्व भारतीय कप्तान और कोच सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आईपीएल 2024 में कमेंट्री के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में एक बार फिर से ऐसा कुछ बोल दिया है जिसके बाद उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि, आज विराट कोहली (Virat Kohli) जिस मुकाम पर खड़े हुए हैं उसके पीछे पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का बहुत बड़ा योगदान है। अगर एमएस धोनी इन्हें बैक न करते तो फिर इनका करियर जल्द ही समाप्त होने की कगार पर खड़ा होता।

स्ट्राइक रेट को भी सवाल खड़े कर चुके हैं Sunil Gavaskar

यह कोई पहली मर्तबा नहीं है जब सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को ट्रोल किया हो। इसके पहले भी उन्होंने आईपीएल के इसी सीजन में विराट कोहली को उनके स्लो स्ट्राइक रेट की वजह से ट्रोल किया था। जब विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर गावस्कर ने सवाल खड़ा किया था उस वक्त कहा जा रहा था कि, विराट कोहली को सिर्फ अपनी पारी से मतलब है। विराट कोहली के ऊपर इस बयान के बाद भी इन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

कुछ इस प्रकार हैं आकड़े

अगर बात करें दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के आकड़ों की तो उनके आकड़े आज किसी से भी छिपे नहीं हैं। विराट कोहली ने अपने करियर में खेले गए 113 टेस्ट मैचों में 49.15 की औसत और 29 शतक एवं 30 अर्धशतकों की मदद से 4848 रन बनाए हैं।

जबकि ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 292 मैचों में 58.67 की औसत और 93.58 की स्ट्राइक रेट से 13848 रन बनाए हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 50 शतकीय और 72 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं टी20 में इन्होंने 117 मैचों में 51.75 की औसत और 4037 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतकीय और 37 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – SRH के खिलाफ प्रीति जिंटा ने चेंज कर दी पूरी प्लेइंग XI, 1-2 नहीं इलेवन में कर दिए पूरे 7 बड़े बदलाव

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...