Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महानतम बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से खुद को क्रिकेट एक्सपर्ट्स और कॉमेंटेटर के तौर पर स्थापित किया है। सुनील गावस्कर अपने बोल्ड स्टेटमेंट के लिए जाने जाते हैं और वो अक्सर ही टीम इंडिया और टीम इंडिया के खिलाड़ियों को क्रिटिसाइज़ करते हुए दिखाई देते हैं।

इन दिनों सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अपनी एक ऐसे ही बयान की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं और अब उन्होंने अपने उस बयान को करेक्ट किया है। सुनील गावस्कर के इस बयान की वजह से एमएस धोनी (MS Dhoni) के कप्तान अब उनसे खफा दिखाई दे रहे हैं।

ध्रुव जूरेल को बताया था अगला धोनी

Dhruv Jurel
Dhruv Jurel

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं और सीरीज के चौथे मैच में कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने एक ऐसी बात बोली है जिसके बाद एम एस धोनी के समर्थक उनसे खफा हो गए हैं।

दरअसल बात यह है कि, चौथे मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल (Dhruv Jurel) ने बतौर बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी की थी और इसके साथ ही उन्होंने फील्डिंग के दौरान भी कुछ खास एफ़र्ट दिखाए थे। इसके बाद ही सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनकी तुलना एमएस धोनी के साथ की थी।

बयान से पलटे सुनील गावस्कर

दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने जब ध्रुव जूरेल की तुलना महेंद्र सिंह धोनी के साथ की थी तो सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और अब उन्होंने अपने उस स्टेटमेंट में बड़े बदलाव करने की कोशिश की है।

गावस्कर ने कहा कि, जिस प्रकार की खेल की समझ एमएस धोनी के द्वारा देखने को मिली थी, ध्रुव जूरेल में भी वही प्रतिभा और खेलने की भूख दिखाई देती है। लेकिन मेरे कहने का यह जरा भी मतलब नहीं था कि, ध्रुव जूरेल दूसरे एमएस धोनी हैं।

ध्रुव जूरेल के आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल के क्रिकेट करियर की तो इन्होंने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं और इन दो मैचों में ही इन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखाया है। ध्रुव जूरेल ने टीम इंडिया के लिए खेले गए 2 मैचों की 3 पारियों में 87.50 की औसत से 175 रन बनाए हैं और इस दौरान इन्होंने एक विकेट अपने नाम किया है।

इसे भी पढ़ें – 50 करोड़ के खिलाड़ी को सिर्फ फूटी कौड़ी दे रहे शाहरुख खान, अब जल्द KKR छोड़ेंगे रिंकू सिंह, इस टीम में होंगे शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...