Posted inक्रिकेट (Cricket)

सुनील नारायण ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले बने दुनिया के तीसरे गेंदबाज

Sunil Narine
Sunil Narine T20 Record :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो उन्हें इस फॉर्मेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की श्रेणी में खड़ा कर देता है।

अपनी रहस्यमयी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकित कर देने वाले नरेन ने इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) के 2025-26 सीज़न में अपने टी20 करियर का 600वां विकेट हासिल कर नया इतिहास रच दिया। वह टी20 इतिहास में 600 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

ILT20 में आया करियर का बड़ा माइलस्टोन

Sunil Narine achieves rare T20 milestone during ILT20 opener for ADKR; joins Rashid, Bravo in elite list | Cricket News – India TV

ILT20 2025-26 के दूसरे मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच हुए मैच के दौरान सुनील नरेन (Sunil Narine) ने अपने टी20 करियर का 600वां विकेट पूरा किया। इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम एबेल को आउट करते ही उन्होंने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।

37 वर्ष के नरेन ने इस मैच में चार ओवर में सिर्फ 22 रन दिए और एक विकेट लेकर अपनी किफायती गेंदबाजी का जलवा दिखाया। यह उपलब्धि हासिल कर वे राशिद खान और ड्वेन ब्रावो की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए, जिनके नाम क्रमशः 681 और 631 टी20 विकेट दर्ज हैं।

कप्तान के रूप में भी Sunil Narine का दमदार प्रदर्शन

ILT20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स के स्टैंड-इन कप्तान के रूप में नरेन (Sunil Narine) का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा। उनकी कप्तानी में टीम ने 233 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और गेंदबाजी में नरेन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा।

उनकी सटीक लाइन-लेंथ और वैरिएशन ने बल्लेबाजों को बांधकर रखा। मैच के बाद नाइट राइडर्स फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें “600” स्पेशल एडिशन जर्सी देकर सम्मानित किया, जो उनके शानदार करियर और रिकॉर्डों का प्रतीक है।

टी20 विकेट के टॉप क्लब में हुई एंट्री

568वीं टी20 इनिंग में 600 विकेट लेकर सुनील नरेन (Sunil Narine) अब टी20 क्रिकेट इतिहास के सिर्फ तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।

उन्होंने अपने टी20 करियर में अब तक 568 मैच खेले हैं और इनमें से 52 विकेट उन्होंने वेस्टइंडीज टीम के लिए इंटरनेशनल मैचों में लिए थे। वह 2012 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का भी अहम हिस्सा थे।

इस उपलब्धि के साथ नरेन अब राशिद खान और ड्वेन ब्रावो की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिनके नाम क्रमशः 681 और 631 टी20 विकेट दर्ज हैं।

ILT20 मैच में नरेन की चमक और टीम की जीत

जिस मैच में नरेन (Sunil Narine) ने इतिहास रचा, वह मुकाबला भी रोमांच से भरपूर रहा। अबू धाबी नाइट राइडर्स ने लियाम लिविंगस्टोन की 38 गेंदों पर 82 रन की तूफानी पारी की बदौलत 233/4 का विशाल स्कोर बनाया।

इसके जवाब में शारजाह वॉरियर्स ने टिम डेविड की धमाकेदार 60 रन की पारी से संघर्ष जरूर किया, लेकिन टीम 194/9 पर सिमट गई और मुकाबला 39 रन से अबू धाबी के नाम रहा।

हालांकि मैच की असली चर्चा सुनील नरेन (Sunil Narine) की ऐतिहासिक उपलब्धि और उनके करिश्माई स्पेल की रही, जिसने उन्हें टी20 के सर्वकालिक महान गेंदबाजों में शामिल कर दिया।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट

खिलाड़ी विकेट
राशिद खान 681
ड्वेन ब्रावो 631
सुनील नरेन 600
इमरान ताहिर 570
शाकिब अल हसन 504

ये भी पढ़े : इस वजह से रिंकू सिंह को किया गया अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर, अब जाकर बड़ी वजह आई सामने

FAQS

सुनील नरेन ने कितने टी20 विकेट लिए?

600 विकेट

नरेन ने 600वां विकेट किसे आउट करके लिया?

टॉम एबेल

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!