Sunil Narine Said this heartwarming thing about kkr mentor gautam gambhir

Sunil Narine: कोलकाता नाईट राइडर्स का आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सफल काफी शानदार बीत रहा है। उन्होंने अपने पहले दो मुकाबलों में धमाकेदार जीत दर्ज की। चिन्नास्वामी के मैदान पर आरसीबी को उन्होंने 7 विकेटों से पराजित कर दिया। इस मैच में उनकी जीत के हीरो सुनिल नरेन (Sunil Narine), जिन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से बेहतरीन योगदान दिया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। पोस्ट मैच शो में उन्होंने टीम के मेंटर गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की।

Sunil Narine ने गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की

Sunil Narine
Sunil Narine

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में अब तक कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले हैं। केकेआर और आरसीबी की भिड़ंत में भी रोमांच अपने चरम पर था। पहले बल्लेबाजी कर आरसीबी ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। हालांकि इसके जवाब में केकेआर ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पारी की शुरुआत करने आए सुनिल नरेन (Sunil Narine) ने 22 गेंदों में 47 रन ठोके। मैच के बाद उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

“यह एक अच्छा मील का पत्थर (500 टी20) है। उम्मीद है 500 और आएंगे। कोच से लेकर मेंटर तक हमारी टीम के सभी सहयोगी स्टाफ काफी प्रोत्साहित करते हैं। मैदान के बाहर उनको काफी मेहनत करनी पड़ती है। पावरप्ले का ओवर सबसे कठिन ओवर होता है। बस इसमें विकेट नहीं खोकर मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखनी होती है। जब आप जीतते हैं तो मदद मिलती है। टीम में तमाम खिलाड़ियों को वह करने की पूरी आज़ादी है जो वे करना चाहते हैं।”

500 टी20 खेलने वाले पहले स्पिनर बने Sunil Narine

सुनिल नरेन (Sunil Narine) के लिए आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2024 का मैच काफी खास था। दरअसल यह उनका टी20 क्रिकेट का 500वां मैच था। यह कारनामा करने वाले वह क्रिकेट इतिहास के पहले स्पिनर बन गए। अपने खास मुकाबले को उन्होंने और भी खास अपनी परफॉर्मेंस के दम पर बना लिया। पहले गेंदबाजी में नरेन ने 4 ओवर में 40 रन देकर एक बहुमूल्य विकेट हासिल किया। वहीं बैटिंग के दौरान उन्होंने 5 छक्के और 2 चौकों से सजी 47 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

 

यह भी पढ़ें: कौन है काव्या मारन, जिसकी खूबसूरती ने IPL 2024 में लूटी सारी लाइमलाइट, प्रीति ज़िंटा को भी दे रही हैं टक्कर

Advertisment
Advertisment