IPL 2025 का आज 31वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS)और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स(PBKS) ने 111 रन पर सिमट गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 71 रनों पर खेल रही है। लेकिन इस मुकाबले के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। मैच के बीच सुनील नरेन(Sunil Narine) का बैट अंपायर चेक करते दिखे। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सुनील नरेन का वीडियो वायरल
Narine bat check by umpire pic.twitter.com/T8ZuX7Mnt6
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 15, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिल रहा है कि सुनील नरने (Sunil Narine)जब बैटिंग के लिए जा रहे होते हैं तब उन्हें रोककर अंपायर उनका बैट चेक करते हैं। बैट चेक करते हुए अंपायर उनसे कुछ कहते भी दिख रहे थे। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि अंपायर दो तीन बार सुनील नरेन का बैट चेल करते हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि अगर सुनील नरेन(Sunil Narine) ने बैट से छेड़छाड़ की होगी तो क्या हो सकती है सजा।
बल्ले को लेकर क्या है आईसीसी के नियम
बल्ले के आकार या सामग्री में कोई भी परिवर्तन जो आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करता है, अवैध माना जाएगा। बल्ले में ऐसे किसी भी सामग्री का उपयोग करना जो गेंद को असामान्य क्षति पहुंचा सकती है, प्रतिबंधित है। यदि किसी बल्लेबाज को अवैध बल्ले का उपयोग करते हुए पाया जाता है, तो अंपायर बल्ले को अवैध घोषित कर सकते हैं और बल्लेबाज को उस बल्ले का उपयोग करने से रोक सकते हैं।
आईसीसी की आचार संहिता के तहत, इस प्रकार के अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयास को नियमों का उल्लंघन माना जा सकता है और इसके लिए दंड लगाया जा सकता है, जिसमें मैच रेफरी की रिपोर्ट और संभावित जुर्माना शामिल है। हाल ही में, आईपीएल 2025 में बल्ले और गेंद के बीच बढ़ते असंतुलन की चिंताओं के बाद, बीसीसीआई ने मैचों के दौरान बल्ले के आकार की नियमित जांच शुरू की है। प्रत्येक बल्लेबाज को गार्ड लेने से पहले बैट गेज टेस्ट पास करना होता है।
ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR मैच के बीच Glenn Maxwell पर भड़का ये दिग्गज, प्रीति ज़िंटा से डिमांड करते हुए बोला- ‘उसे बाहर निकालो..’