Daryl Mitchell : आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम के लिए अपना पहला सीजन खेलने के बाद डेरिल मिचेल न्यूजीलैंड के लिए हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के संस्करण में खेल रहे थे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड का सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो गया.
इसी बीच मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम के नाम से मशहूर सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के लिए डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) आने वाले सीजन में भाग नहीं ले पाएंगे वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का तो यह भी दावा है कि डेरिल मिचेल की जगह फ्रेंचाइजी ने नूर अहमद (Noor Ahmad)को साइन भी कर लिया है.
डेरिल मिचेल हुए MLC के दूसरे सीजन से बाहर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के समाप्त होने के चंद दिनों के अंदर मेजर लीग क्रिकेट का दूसरा संस्करण खेला जाएगा. उस सीजन के शुरू होने से पहले ही डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) जैसे दिग्गज खिलाड़ी ने सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स के लिए शुरू होने वाले सीजन में अपनी इंजरी के चलते खेलने से मना कर दिया है. जिस वजह से फ्रेंचाइजी ने भी उनकी जगह पर अफ़ग़ान स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है.
TSK ने ट्वीट कर प्रदान की जानकारी
टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) ने डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) के बाहर होने और नूर अहमद (Noor Ahmad) को साइन करने की जानकारी अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से साझा करते हुए लिखा कि
” डैरिल मिचेल इंजरी की वजह से मेजर लीग क्रिकेट 2024 के सीजन से बाहर हो गए हैं। टेक्सास सुपर किंग्स ने अफगानिस्तान के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर नूर अहमद को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया है”
🦁🚨Daryl misses out MLC 2024 due to injury🦁🚨
🔗 in below https://t.co/8UyxWYQagE#WhistleForTexas #CognizantMajorLeagueCricket #MLC2024 pic.twitter.com/TmNyOeMlhT
— Texas Super Kings (@TexasSuperKings) June 20, 2024
नूर अहमद है मौजूदा समय के टी20 स्टार
अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के युवा लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) इस समय वेस्टइंडीज में अपने देश अफ़ग़ानिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भाग ले रहे है.
वहीं दूसरी तरफ़ नूर अहमद (Noor Ahmad) के प्रोफेशनल टी20 करियर की बात करें तो नूर अहमद एक ऐसे स्पिनर है जिन्हें लीग क्रिकेट में हर टीम अपने साथ जोड़ना चाहती है. नूर अहमद को अपने फ्रेंचाइजी के साथ जोड़कर टेक्सास सुपर किंग्स की टीम भी काफी खुश है.
The Young Gun Afghan is here! 🙌🌟#CognizantMajorLeagueCricket #MLC2024 #WhistleForTexas #T20WorldCup #T20WC24 #USA #UnitedStatesofAmerica #WhistleForUS #ICC #CricketInUSA #Cricket #CricketFever pic.twitter.com/vspfUpPoUc
— Texas Super Kings (@TexasSuperKings) June 20, 2024