Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2024 के लिए धोनी ने कराई सुरेश रैना की चेन्नई सुपर किंग्स में एंट्री, अब फिर साथ दिखेंगे थाला और चिन्ना थाला

suresh raina csk

Suresh Raina: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की मैनेजमेन्ट ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले अपने दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) की टीम में वापसी करा दी है। जहां वह आगामी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होंगे और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni) के साथ मिलकर टीम को ट्रॉफी जीताने में अहम भूमिका निभाएंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से सीएसके ने सुरेश रैना (Suresh Raina) को अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया है।

आईपीएल 2024 में चेन्नई का हिस्सा होंगे Suresh Raina!

suresh raina csk

दरअसल, सुरेश रैना (Suresh Raina) सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार हैं। जिन्होंने आईपीएल 2021 के दौरान अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था, जिसके बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया था। मगर अब एक बार फिर उनकी टीम में वापसी होने वाली है, जहां वह धोनी के धुरंधरों को बल्लेबाजी सिखाते दिखाई देने वाले हैं।

बतौर बैटिंग कोच टीम में शामिल होंगे रैना!

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की मैनेजमेन्ट ने सुरेश रैना (Suresh Raina) को बतौर बैटिंग कोच टीम में शामिल करने का फैसला किया है। जहां वह माइकल हसी के साथ बतौर बल्लेबाजी सलहाकर टीम में शामिल होने वाले हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मगर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस बात का दावा कर रहे हैं कि रैना का शामिल होना पक्का है।

सुरेश रैना का आईपीएल रिकॉर्ड

सुरेश रैना (Suresh Raina) का नाम आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार है, जिन्होंने काफी मैचों में अहम पारी खेलकर टीम को जीत दिखाई है। रैना ने आईपीएल में कुल 205 मैच खेले हैं, जिसकी 200 पारियों में उनके बल्ले से 32.52 की औसत से 5528 रन निकले हैं। जिसमें 1 शतक और 39 अर्धशतक भी शुमार है। इसके अलावा उन्होंने 25 विकेट भी चटकाए हैं। उनके इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें मिस्टर आईपीएल भी बोला जाता है।

यह भी पढ़ें: हेड या शार्दुल नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी पर फ़िदा हुई काव्या और नीता, IPL नीलामी में दोनों किसी भी कीमत में खरीदने को तैयार

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!