Suresh Raina
Suresh Raina

जब भी टी 20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों की बात की जाएगी तो उसमें दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) का नाम शीर्ष पायदान पर होगा। सुरेश रैना ने क्रिकेट के हर एक प्रारूप मने रन बनाए हैं लेकि जो सफलता इन्हें टी 20 में मिली उसकी बात ही अलग है। सुरेश रैना (Suresh Raina) की इसी बहुमुखी प्रतिभा की वजह से ही उन्हें ‘मिस्टर आईपीएल’ कहते हैं।

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अब क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और वो सिर्फ अब रिटायर खिलाड़ियों की लीग में खेलते हुए दिखाई देते हैं और आज भी उनकी बल्लेबाजी देखने में उसी प्रकार का आनंद मिलता है। IPL 2024 से पहले सुरेश रैना से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है और उसके अनुसार, रैना दिल्ली की टीम के साथ जुडते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

इस टीम के साथ जुड़े Suresh Raina

Suresh Raina
Suresh Raina

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने IPL 2024 से पहले एक बड़ा फैसला किया है और वो अब दिल्ली की टीम से जुड़ चुके हैं। इस खबर को सुनने के बाद रैना के सभी समर्थक बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, सुरेश रैना अब लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में दिल्ली डेविल्स की टीम के साथ जुड़ चुके हैं और इस टीम में इनके अलावा भी कई अन्य खिलाड़ी हैं।

दिल्ली डेविल्स की कप्तानी करेंगे सुरेश रैना

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में दिल्ली डेविल्स (Delhi Davils) की टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी की शुरुआत 8 मार्च से होने जा रही है और इस ट्रॉफी के सभी मैच श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।

लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह, एस. श्रीसंत जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। अगर बात करें ग्लोबली स्टार्स की तो इस टूर्नामेंट में क्रिस गेल, दिलशान, शाहिद अफरीदी, जेसी राइडर, रॉस टेलर जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।

कुछ इस प्रकार हैं सुरेश रैना के टी 20 में आकडे

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन टी 20 बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना (Suresh Raina) के टी 20 क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इन्होंने अपने करियर मेन शानदार खेल दिखाया है। सुरेश रैना ने अपने पूरे टी 20 करियर में खेले गए 336 मैचों की 319 पारियों में 32.17 की औसत और 137.45 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 8654 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 4 शतकीय और 53 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – हार्दिक के बाद इन 3 विदेशी खिलाड़ियों के पीछे पड़े अंबानी, पैसों का बड़ा लालच देकर मुंबई इंडियंस में करवाने जा रहे एंट्री

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...