सुरेश रैना ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी बनने जा रहा भारत का अगला कोहली, बताया चौंकाने वाला नाम 1

सुरेश रैना (Suresh Raina): टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज के शुरुआती 2 वनडे मुकाबलों के लिए आराम दिया गया है। लेकिन विराट कोहली 27 सिंतबर को होने वाले तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करते हुए दिखेंगे। विराट कोहली इसके बाद 5 अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में खेलते हुए दिखेंगे।

बता दें कि, विराट कोहली ने जिस तरफ से पिछले 15 साल बल्लेबाजी की है उसे देख हर कोई उनका दीवाना है और सभी खिलाड़ी कोहली की तरफ से बल्लेबाजी करना चाहते हैं। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक बड़ी भविष्वाणी की है और बताया कि, टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अगले विराट कोहली बन सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

सुरेश रैना ने शुभमन को बताया अगला कोहली

सुरेश रैना ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी बनने जा रहा भारत का अगला कोहली, बताया चौंकाने वाला नाम 2

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “वह डेढ़ साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें बीच में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन जिस तरह से उन्होंने वापसी की और एशिया कप में अच्छे रन बनाए। वह सकारात्मक दिख रहे हैं, अच्छे फुटवर्क का उपयोग कर रहे हैं।

वह विश्व कप में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक होंगे। मुझे पता है कि वह सुपरस्टार बनना चाहता है और अगला विराट कोहली बनना चाहता है। और वह पहले से ही उस औरा में है और इस विश्व कप के बाद, हम उसके बारे में अधिक बार बात करेंगे।”

जसप्रीत बुमराह को लेकर भी कही बड़ी बात

सुरेश रैना ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि, “उन्होंने अब तक लगभग 5 या 6 ओवर ही गेंदबाजी की है। रोहित शर्मा उनके साथ हैं और निगरानी कर रहे हैं कि वह नई गेंद से कितने प्रभावी हो सकते हैं। अगर हम ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को आउट करना चाहते हैं तो उसके लिए हमारे पास सिराज और जसप्रित बुमराह हैं। वह जिस लाइन और गति से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह विकेट के लिए अच्छी है। यहां तक कि उनके रन-अप में भी, आप देख सकते हैं, उन्होंने इसे थोड़ा बढ़ा दिया है, लेकिन उनकी फिनिशिंग लाइन में स्विंग सराहनीय है।“

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप में होगी गिल से उम्मीद

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अब वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि, वर्ल्ड कप में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के ऊपर काफी दारोमदार रहेगा क्योंकि गिल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने दूसरे वनडे मैच में 104 रनों की पारी खेली जबकि इससे पहले उन्होंने 77 रनों की पारी खेली।

Also Read: RCB की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को किया रिलीज! इन 7 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला