IPL 2024

IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने में अब चंद दिनों का समय बाकि है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन की शुरुआत होने से पहले सभी फ्रैंचाइज़ी समेत ब्रॉडकास्टर सीजन के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए नज़र आ रही है.

इसी बीच मीडिया में यह रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना वापसी करने जा रहे है और उससे भी दिलचस्प बात यह है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में सुरेश रैना (Suresh Raina) अपनी वापसी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं बल्कि इस टीम के लिए करने वाले है और अब इस टीम के लिए मैदान के बीचों-बीच चौके-छक्के लगाते हुए नज़र आएंगे.

जियो सिनेमा की हिंदी कमेंटरी टीम में शामिल है सुरेश रैना

IPL 2024

टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना (Suresh Raina) ने साल 2021 के आईपीएल सीजन के बाद आईपीएल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में मौजूदा समय में सुरेश रैना लीजेंडरी टी20 लीग में खेलते हुए नज़र आ रहे है लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सुरेश रैना अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) में क्रिकेट फील्ड पर एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि कमेंटेटर के तौर पर वापसी करते हुए नज़र आएंगे. आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन के लिए सुरेश रैना को जियो सिनेमा (Jio Cinema) के लिए हिंदी कमेंटरी पैनल में जगह मिली है.

सुरेश रैना समेत इन खिलाड़ियों को मिली है हिंदी कमेंटरी पैनल में जगह

जियो सिनेमा के हिंदी कमेंटरी पैनल में सुरेश रैना (Suresh Raina) के अलावा ज़हीर खान, पार्थिव पटेल, आर पी सिंह, प्रज्ञान ओझा, आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, सबा करीम, अनंत त्यागी और रिद्धिमा पाठक को शामिल किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साल 2023 के आईपीएल सीजन में भी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने जियो सिनेमा के लिए हिंदी कमेंटरी की थी. ऐसे में कमेंटेटर के तौर पर यह सुरेश रैना का आईपीएल (IPL) क्रिकेट में दूसरा सीजन होने जा रहा है.

IPL क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है रैना की गिनती

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में सुरेश रैना (Suresh Raina) की गिनती सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ियों में की जाती है. सुरेश रैना ने आईपीएल क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में की थी. साल 2008 से लेकर साल 2021 के सीजन के दौरान सुरेश रैना ने आईपीएल क्रिकेट में दो टीमों का प्रतिनिधित्व किया था.

साल 2008 से लेकर 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने के बाद साल 2016 और 2017 के आईपीएल सीजन में सुरेश रैना ने गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन उसके बाद साल 2018 से लेकर साल 2021 के आईपीएल सीजन में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था. आईपीएल क्रिकेट में सुरेश रैना (Suresh Raina) के आंकड़ों की बात करें तो अब तक खेले 205 मुक़ाबलों में उन्होंने 5528 रन बनाए है.

सुरेश रैना का CSK से है खास कनेक्शन

IPL 2024

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बल्लेबाज़ सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेली थी. दो साल जब आईपीएल से चेन्नई सुपर किंग्स को बैन कर दिया गया था. उस समय सुरेश रैना ने गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन आईपीएल क्रिकेट में जब भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नाम लिया जाता है तब-तब सुरेश रैना का नाम आता है. इसी के चलते सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग्स के क्रिकेट समर्थक “चिन्ना थाला” कहकर पुकारते है.

इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा के पक्के दोस्त हैं ये 4 खिलाड़ी, हार्दिक के कप्तान बनने के बावजूद दे रहे हिटमैन का साथ