Musheer Khan

Musheer Khan: भारतीय क्रिकेट टीम आने वाले समय में कई सारी टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। पहले इस टीम का सामना बांग्लादेश के साथ होगा। वहीं अगले महीने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी।

आगामी सीरीज के लिए टीम चुनते वक्त चयनकर्ताओं के जेहन में कुछ युवा खिलाड़ी जरूर रहने वाले हैं। इसमें से एक मुशीर खान (Musheer Khan) भी होंगे। इस युवा बल्लेबाज को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी व श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी होती हुई दिख सकती है। आइए विस्तार से सारी संभावनाओं के ऊपर चर्चा कर लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Musheer Khan को मिलेगा बड़ा मौका!

Musheer Khan

हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के दौरान मुंबई के युवा व होनहार बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) को डेब्यू करने का मौका मिला। पहले ही मुकाबले में इस खिलाड़ी ने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार शतक ठोक अद्भुत कारनामा कर दिखाया।

दाएं हाथ के 19 वर्षीय बल्लेबाज ने इंडिया बी की ओर से खेलते हुए इंडिया ए के खिलाफ 181 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मुशीर ने 373 गेंदों की अपनी पारी के दौरान 16 चौके और 5 छक्के लगाए थे। इससे पहले सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में भी शानदार शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में चयनकर्ता इस युवा खिलाड़ी को स्क्वॉड का हिस्सा बना सकते हैं।

शमी-अय्यर की भी होगी टीम में वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। गौरतलब है कि वह पिछले कई महीनों से चोट के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। हालांकि पिछले एक महीने से शमी ने अपनी ट्रेनिंग शुरु कर दी है। ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे हैं कि न्यूजीलैंड सीरीज में इस धुरंधर को टीम में जगह मिल सकती है।

Advertisment
Advertisment

उनके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जिन्हें बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला, उनकी दुबारा एंट्री हो सकती है। हालांकि इसके लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज को दलीप ट्रॉफी 2024 के बचे हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इससे पहले श्रेयस की वनडे टीम में वापसी हो चुकी है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

 

यह भी पढ़ें: आखिकरकार वो शुभ घड़ी आ ही गई, बांग्लादेश सीरीज से पहले टेस्ट टीम में हुई रिंकू सिंह की एंट्री, ऋषभ पंत को किया रिप्लेस