Surprising decision of Afghanistan team for T20 World Cup, 19 year old wicketkeeper given a chance in the team
Afghanistan Team: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) का ऐलान कर दिया है, जिस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी राशिद खान को सौंपी गई है।
वहीं उस टीम में एक 19 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को भी मौका दिया गया है, जोकि कई फैंस के लिए काफी हैरान करने वाला फैसला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर अफगान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) में किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया है और साथ ही वह 19 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज कौन है, जिसकी इतनी चर्चा चल रही है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान बोर्ड ने किया टीम का ऐलान

Surprising decision of Afghanistan team for T20 World Cup, 19 year old wicketkeeper given a chance in the team
दरअसल, अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए धीरे-धीरे करके सभी क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं, जिस कड़ी में बीती रात (30 अप्रैल) अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) का ऐलान कर दिया है। अफगान बोर्ड द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय टीम स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई है और उसमें एक 19 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को भी चुना गया है, जोकि कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद इशाक (Mohammad Ishaq) हैं।

मोहम्मद इशाक को मिला मौका

बता दें कि मोहम्मद इशाक ने इसी साल फरवरी के महीने में श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और उन्होंने अब तक महज 4 मैच ही खेले हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) में चुन लिया गया है।
इस दौरान उन्होंने 4 मैचों में 25.00 की औसत और 141.50 की स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 32 रन रहा है और उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का जड़ा है। ऐसे में देखना होगा कि क्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते हैं या नहीं। मालूम हो कि इस टूर्नामेंट अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) को अपना पहला मैच प्रोविडेंस स्टेडियम (गुयाना नेशनल स्टेडियम) में उगांडा क्रिकेट टीम के साथ खेलना है। ऐसे में देखना होगा कि इस टी20 वर्ल्ड कप उसका प्रदर्शन कैसा रहता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान टीम

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, नांग्याल खरोती, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल- हक और फरीद अहमद मलिक। 
रिजर्व: सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई और सलीम सफी।