Surya gave a chance to the Zimbabwean who is not fit to play in the second T20 against Australia.

Australia : टीम इंडिया मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से हो गई है. सीरीज के पहले टी20 मुक़ाबले में टीम इंडिया ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की मैच विनिंग नॉक की मदद से 2 विकेट से मुक़ाबला अपने नाम किया था. अब सीरीज का दूसरा टी20 मुक़ाबला केरल के तिरुवनंतपुरम में 26 नवंबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

इस टी20 मुक़ाबले के शुरू होने से पहले ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में एक ऐसी खिलाड़ी को शामिल किया है. जिनके आंकड़ों पर अगर नज़र डाले तो ऐसा लगता है कि अगर यह खिलाड़ी ज़िम्बाब्वे के लिए भी खेलता तो कोई भी टीम इस भारतीय खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका नहीं देती।

Advertisment
Advertisment

प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते है कप्तान

Surya Kumar Yadav

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त हुए सूर्यकुमार यादव पहले टी20 मुक़ाबले में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कुछ खास नहीं थे. मुख्य तौर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम के प्लेइंग 11 में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं है. जिसके चलते कप्तान दूसरे टी20 मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते है.

आवेश खान को मिल सकता है टीम में मौका

अगर कप्तान सूर्यकुमार यादव दूसरे टी20 मुक़ाबले के लिए प्लेइंग 11 में बदलाव करने का फैसला करते है तो उनकी जगह प्लेइंग 11 में भारतीय तेज गेंदबाज़ आवेश खान की खेलने के मौका मिल सकता है. आवेश खान ने इससे पहले टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला पिछले महीने हुए एशियन गेम्स के दौरान खेला था लेकिन उस दौरान उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं था.

जिसके चलते कई भारतीय क्रिकेट समर्थक उनके टीम स्क्वाड में शामिल होने पर भी सवाल उठा रहे थे. कई भारतीय क्रिकेट समर्थक तो सोशल मीडिया पर ऐसा भी कहते हुए नज़र आ रहे थे कि आवेश खान को इस समय ज़िम्बाब्वे के लिए भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिलेगा.

Advertisment
Advertisment

कुछ खास नहीं है इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े

Avesh Khan

आवेश खान ने टीम इंडिया के लिए अपना पहले मुक़ाबला साल 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में खेला था. तब से लेकर अब तक आवेश खान ने टीम इंडिया के लिए 5 वनडे और 16टी20 मुक़ाबले खेले है. इन मौको पर खेलते हुए भी आवेश खान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. जिसके चलते ही उन्हें टीम इंडिया के लिए निरंतर खेलने का मौका नहीं मिलता है.

इसे भी पढ़ें – अफ्रीका ODI सीरीज के लिए चुनी गई खतरनाक 15 सदस्यीय टीम इंडिया, वर्ल्ड कप वाले सिर्फ 6 खिलाड़ी होंगे रवाना