surya-in-shreyas-out-see-ex-cricketer-gautam-gambhir-15-men-team-india-squad-for-world-cup-2023

वर्ल्ड कप: भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका में एशिया कप 2023 के मुकाबले खेल रही है।  आज यानी 4 सितंबर को भारतीय टीम का मुकाबला नेपाल की टीम के साथ है। जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।  भारत में एशिया कप का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के इस जिम्मे हैं।

स्टार स्पोर्ट्स की कॉमेंट्री पैनल में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर भी शामिल है।  भारत और नेपाल के बीच चल रहे मुकाबले के दौरान गौतम गंभीर ने  वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी  15 सदस्य टीम का ऐलान किया है।  जिसे उन्होंने कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं।  आइए जानते हैं गौतम गंभीर ने किन खिलाड़ियों को दी है टीम में जगह और किन को रखा है टीम से बाहर।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप में वाशिंगटन सुंदर की सरप्राइज एंट्री!

वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, वाशिंगटन सुंदर की सरप्राइज एंट्री, शार्दुल-अय्यर हुए बाहर 1

वर्ल्ड कप 2023 अब बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है लगभग 30 दिनों बाद यानी 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो जाएगा। आईसीसी द्वारा कल यानी 5 सितंबर की तारीख टीमों के ऐलान के लिए आखिरी तारीख है। इसीलिए कहा जा रहा है कि भारतीय टीम का ऐलान भी कल हो सकता है।  इससे पहले कि BCCI टीम का ऐलान करें भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है।

उन्होंने चौंकाते हुए वॉशिंगटन सुंदर को 15 सदस्य टीम में जगह दी है।  वाशिंगटन सुंदर पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।  अल्लाह की वॉशिंगटन सुंदर का टीम में शामिल होना भारतीय टीम को मजबूत बनाता है क्योंकि सुंदर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी बेहतरीन खिलाड़ी है।

शार्दुल-अय्यर को नहीं दी जगह

गौतम गंभीर की टीम में जो सबसे चौंकाने वाला फैसला है वो ये है कि उन्होंने अपनी टीम से श्रेयस अय्यर को बाहर किया है।  चोटिल होने के बाद टीम इंडिया से बाहर हुए श्रेयस अय्यर ने हाल ही में एशिया कप में वापसी की है।  उनका वर्ल्ड कप 2023 के लिए चौथे नंबर पर खेलना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में गौतम गंभीर ने उन्हें अपनी टीम में जगह नहीं दी है जो कि किसी के भी समझ से परे है।  अगर भारतीय पिचों पर श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड देखें तो वह बेहद शानदार रहा है।  वनडे में उनका औसत 46 के करीब है ऐसे में किसी भी सूरत में उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जा सकता।

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही गौतम गंभीर ने टीम से शार्दुल ठाकुर की भी छुट्टी कर दी है हालांकि इस पर फैंस के अलग-अलग मत हैं।  शार्दुल ठाकुर आधे गेंदबाज और आधे बल्लेबाज है जो कि टीम के लिए एक एसेट भी हैं और एक खतरा भी।  अपनी बल्लेबाजी के चलते उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में जगह दी गई थी लेकिन वह बल्लेबाजी से फ्लॉप रहे थे।  अगर ऐसा ही हाल वर्ल्ड कप में रात तो इससे बेहतर हमें टीम में ही ना चुना जाए।  इसी को ध्यान में रखते हुए गौतम गंभीर ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए गौतम गंभीर की 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव के एल राहुल, ईशान किशन, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी 

Also Read: सांप पाल रही थी BCCI, पैसो के लालच में भारत को धोखा देकर विदेश पहुंच ये 3 खिलाड़ी

 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.