Suryakumar Yadav

टीम इंडिया (Team India): टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के टी20आई (T20I) से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के नये टी20आई कप्तान को लेकर 29 जून से कई खिलाड़ियों के नाम की चर्चा चल रही है।

जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जैसे खिलाड़ियों के नाम की चर्चा जोरों पर हैं। इसी दौरान टीम इंडिया 8 नवंबर से विदेशी दौरे पर टी20आई सीरीज खेलने जा रही है, जिसमें 7 खिलाड़ियों को उनके पहले विदेशी दौरे पर भेजा जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

Suryakumar Yadav बनेंगे टी20आई के नियमित कप्तान!

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

भारतीय क्रिकेट टीम नवंबर में साउथ अफ्रीकी दौरे पर जाएगी जहां टीम इंडिया को चार मैचों की टी20आई सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है और इसके बाद उन्हें ही टीम इंडिया के टी20 प्रारुप का नियमित कप्तान बनाया जा सकता है।

संभव है कि इसके बाद सूर्यकुमार यादव वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दें और फिर नियमित रूप से अपने टी20आई करियर पर ही फोकस करें। सूर्यकुमार के टी20आई करियर में 68 टी20आई मैचों में 43 से अधिक की औसत और 167 से अधिक की स्ट्राइक रेट से चार शतकीय पारियों और 19 अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 2340 रन बना चुके हैं।

इन सात खिलाड़ियों का पहला विदेशी दौरा

इस दौरे पर सूर्यकुमार यादव के साथ सात ऐसे खिलाड़ियों को भेजा जा सकता है जिनका पहला विदेशी दौरा होगा। क्योंकि दौरे से पहले टीम के कई सीनियर खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की तैयारियों में जुट जाएंगे।

ऐसे में साउथ अफ्रीका के दौरे पर कई नये खिलाड़ियों को भेजा जा सकता है। इस लिस्ट में अभिषेक पोरेल, नमन धीर, शाहरुख खान, अब्दुल समद, आकाश मधवाल, यश ठाकुर, शशांक सिंह का पहला विदेशी दौरा हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम

अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज होती है और सूर्यकुमार यादव कप्तान बनाए जाते हैं, तो टीम इंडिया की स्क्वाड कुछ ऐसी हो सकती है –

अभिषेक शर्मा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शाहरुख खान, शशांक सिंह, अब्दुल समद, आकाश मधवाल, यश ठाकुर, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, टी नटराजन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे।

यह भी पढ़ें: कप्तान बनते ही चमकी शुभमन गिल की किस्मत, जय शाह ने दुगनी की सैलरी, अब रोहित और विराट कोहली से भी ज्यादा पैसे छापेगा ये युवा खिलाड़ी