Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सूर्या करेंगे भारत की कप्तानी, तो इन 15 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया

T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: हाल ही में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का दबदबा रहा। इस टीम ने बिना एक भी मैच हारे, खिताब पर कब्जा कर लिया। इसका श्रेय कप्तान रोहित शर्मा समेत पूरी टीम को जाता है। हालांकि वर्ल्ड कप खत्म होते ही, रोहित के अलावा विराट कोहली व रविन्द्र जडेजा ने संन्यास की घोषणा कर दी।

ऐसे में 2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में नई टीम इंडिया देखने को मिलेगा। इसमें अधिकतर युवा खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। सूर्यकुमार यादव इस टीम की अगुवाई करेंगे। आइए एक नजर डालें और देखें किन 15 प्लेयर्स को स्क्वॉड का हिस्सा बनाया जा सकता है।

T20 World Cup 2026 में सूर्या होंगे कप्तान

Suryakumar Yadav

बीते दिन क्रिकेट की सबसे बड़ी वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से एक बड़ी जानकारी सामने आई। दरअसल बीसीसीआई टी20 फॉर्मैट के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारत का कप्तान बनाने जा रही है। बता दें कि इस रेस में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का भी नाम आगे था।

हालांकि बोर्ड ने सूर्या को ये भूमिका देने का फैसला किया है। उन्हें आगामी श्रीलंका दौरे पर इस रोल में देखे जाने की संभावना है। बता दें कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) तक इस टीम की अगुवाई करने वाले हैं। सूर्यकुमार के कप्तानी के रिकॉर्ड की अगर बात करें तो उन्होंने 7 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है। इसमें से टीम इंडिया (Team India) को 5 मैचों में जीत मिली है।

यहां देखें ट्वीट:

ये 15 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगे

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करने वाले हैं। फिलहाल इसके कार्यक्रमों का ऐलान नहीं किया गया है। एक बार फिर सबकी निगाहें गत विजेता भारत पर रहेगी।

भारतीय फैंस को उनसे उम्मीद होगी कि वह अपनी सरजमीं पर खिताब का बचाव कर पाने में सफल रहेगी। इस टूर्नामेंट में यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह जैसे युवा क्रिकेटर अपना जलवा बिखेरते हुए दिख सकते हैं। आइए एक नजर डालें और देखें भारत का संभावित स्क्वॉड कैसा हो सकता है।

T20 World Cup 2026 के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड:

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह व आवेश खान।

 

यह भी पढ़ें: ‘कप्तानी तो छोड़ीए वो टीम में रहने लायक नहीं….’ कोहली के बाद इस खिलाड़ी पर भी भड़के अमित मिश्रा, टीम से बाहर करने की उठाई मांग

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!