Suryakumar Yadav and Shreyas Iyer returned to form from Australia series

वर्ल्ड कप (World Cup):  इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेला जा रहा है. इस सीरीज में अब तक 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत ने 2 मुकाबले जीतकर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप से पहले खेले जा रहे इस सीरीज को भारत वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के तैयारियों के नज़र से देख रही है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 2 मुकाबलों से भारत को काफी ज्यादा फायदा हुआ है क्योंकि भारतीय टीम के 2 खूंखार बल्लेबाज फिर से फॉर्म में वापस आ गए हैं और अब भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतना और भी ज्यादा आसान हो गया है. आखिर कौन हैं वो दोनों खूंखार खिलाड़ी आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

Suryakumar Yadav and Shreyas Iyer returned to form from Australia series

टी-20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे खूंखार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में शुरू से ही फ्लॉप हो रहे थे. हालांकि, इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज में उन्होंने कमाल ही कर दिया है.

आपको बता दें कि पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में तीनों मुकाबलों में 0 रन पर आउट हो गए थे और अब इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दोनों मुकाबले में सूर्या ने अर्धशतकीय पारी खेल वनडे क्रिकेट में भी टी-20 वाला फॉर्म प्राप्त कर लिया है.

सूर्यकुमार यादव के फॉर्म में आना भारत के लिए एक बहुत अच्छा संदेश हैं और अगर सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप 2023 में इसी फार्म के साथ खेलते हैं तो भारत को वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता है.

Advertisment
Advertisment

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव ही नहीं बल्कि इस सीरीज से श्रेयस अय्यर ने भी अपना फॉर्म प्राप्त कर लिया है. बता दें कि श्रेयस अय्यर काफी लंबे समय से चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे लेकिन एशिया कप 2023 के दौरान उन्होंने भारतीय टीम में वापसी कर ली थी.

हालांकि, एशिया कप में फिर से अय्यर चोटिल हो गए थे जिसके वजह से उन्हें टीम इंडिया से फिर से बाहर होना पड़ गया था. उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से फिर से टीम इंडिया में वापसी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में शुभमन गिल के वजह से अय्यर रन आउट हो गए थे लेकिन दूसरे मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने अपनी पुरानी फॉर्म फिर से प्राप्त कर ली.

दूसरे मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 90 गेंदों में 2 छक्के और 11 चौके की मदद से 105 रन की पारी खेली थी. श्रेयस अय्यर के फॉर्म में वापस आने के बाद से भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद और भी ज्यादा बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! धोनी का चेला बना कप्तान, तो कोहली के खास दुश्मन की हुई वापसी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki