Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: वेस्टइंडीज में 29 जून को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की खिताबी जीत के बाद टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20आई से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के टीम इंडिया के लिए टी20आई के नाम पर विचार पर रही है।

पिछले कई दिनों से टीम इंडिया के नये टी20आई कप्तान को लेकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) , हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नाम की खूब चर्चा चल रही थी कि लेकिन रिपोर्ट्स की मानें टी20आई का कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बनाया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

Suryakumar Yadav को मिल सकती है कप्तानी

सूर्यकुमार यादव बने टी20 में भारत के परमानेंट कप्तान, हार्दिक पांड्या का हुआ मोय-मोय, इतने साल तक मिली ये बड़ी जिम्मेदारी 1
Suryakumar Yadav

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आ सकते हैं। इस दौरे पर ही नियमित कप्तान बनाया जा सकता है। टीम इंडिया के टी20आई कप्तान को लेकर पिछले कई दिनों से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक कई नामों की चर्चा चल रही थी। इन नामों में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या के नाम की खूब चर्चा चल रही थी। इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम सबसे आगे माना जा रहा था।

टी20 विश्व कप 2026 तक मिल सकती है जिम्मेदारी

श्रीलंका दौरे पर अगर सूर्यकुमार टीम इंडिया को जीत दिलाते हैं और शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो टी20आई के कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव की नियुक्ति की जा सकती है और टी20 विश्व कप 2026 तक टीम इंडिया का नेतृत्व करते दिख सकते हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या का पत्ता कट सकता है और वें बतौर खिलाड़ी ही खेलते रह जाएंगे।

कट सकता है Hardik Pandya का पत्ता

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद हार्दिक पांड्या टी20आई टीम के कप्तान के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। उनके पास बतौर कप्तान इन खिलाड़ियों से अधिक अनुभव है इसके साथ ही उन्होंने बतौर कप्तान खुद को साबित भी किया है। इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने कप्तानी करते हुए गुजरात टाइटंस के लिए पहले सीजन में ट्रॉफी जीती और दूसरे सीजन में फाइनल तक लेकर गए। हालांकि, मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए पिछले सीजन में टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही। इसके बावजूद भी उनका पता कट सकता है।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के आते ही ईशान किशन के भी शुरू हुए अच्छे दिन, श्रीलंका दौरे की ODI और टी20 दोनों टीमों में जगह

Advertisment
Advertisment