Suryakumar Yadav created history and scored a stormy double century

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हमेशा से ही अपने शानदार बल्लेबाजी की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। सूर्या ने हाल ही में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 मुकाबले में अपना चौथा टी20 शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। जिस वजह से चारों और उनकी चर्चा जमकर हो रही थी और एक बार फिर उनके बल्ले से निकली तूफानी पारी की चर्चा जोरों पर है। जहां उनके बल्ले से 37 चौके और 5 छक्के की बदौलत दोहरा शतक निकला है।

Suryakumar Yadav के बल्ले से निकला दोहरा शतक!

Advertisment
Advertisment

Suryakumar Yadav created history and scored a stormy double century

दरअसल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को हमेशा से ही अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए सराहा जाता रहा है और अब एक बार फिर उनकी सराहना हो रही है। सूर्या ने हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ पहला चौथा टी20 शतक जड़कर इतिहास रचा था, जिसको लेकर फैंस ने उनकी काफी तारीफ की थी। मगर अब उनके जिस पारी की तारीफ हो रही है। वह साल 2021 में उनके बल्ले से निकली थी। जब उन्होंने 152 गेंदों में 249 रन बनाए थे।

152 गेंदों में 249 रन बनाकर रचा था इतिहास

बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साल 2021 इनविटेशन शील्ड फाइनल में 152 गेंदों में 249 रनों की पारी खेली थी, जिस पारी में उन्होंने 37 चौके और 5 छक्के जड़े थे, जो काबिले तारीफ है। उनकी उस पारी के बदौलत उनकी टीम ने बड़े ही आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया था और उस समय भी उनकी जमकर तारीफ हुई थी। अब एक बार फिर उनके पारी की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिस वजह से फैंस के बीच उनको लेकर चर्चा तेज हो गई है।

इस समय क्या कर रहे हैं सूर्या?

बताते चलें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली थी और उनकी अगुवाई में टीम ने 1-1 से सीरीज को ड्रा पर खत्म किया था। जिसके अंतिम मुकाबले में फील्डिंग के दौरान सूर्या को चोट लग गई थी और चोटिल होने की वजह से वह टीम से बाहर हो गए हैं। वह चोटिल होने की वजह से आगे भी कई मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड या न्यूजीलैंड नहीं, बल्कि ये टीम भारत के साथ खेल सकती WTC फाइनल, जानें किस डेट को होगा मुकाबला