Suryakumar Yadav creates chaos, hits double century in Ranji and destroys bowlers

टी-20 फार्मेट के दुनिया के नबंर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने शानदार खेल प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. आज से होने वाले अफगानिस्तान टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के हिस्सा नहीं हैं.

दरअसल, सूर्या चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, फैंस उनको काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं. वहीं इस बीच सूर्या के एक रणजी पारी की जमकर चर्चा हो रही है जिसमें उन्होंने 200 रन की शानदार पारी खेली थी. जी हां रणजी ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव ने एक बार तूफानी अंदाज में दोहरा शतक जड़ा था जिसकी चर्चा इस समय जमकर हो रही है.

Advertisment
Advertisment

जब रणजी ट्रॉफी में सूर्या ने जड़ा था दोहरा शतक

सूर्यकुमार यादव एक शानदार बल्लेबाज हैं और अब तक उन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. साल 2011 में रणजी ट्रॉफी के दौरान सूर्या ने उड़ीसा के खिलाफ दोहरा शतक भी लगाया था.

जी हां मुंबई और उड़ीसा रणजी ट्रॉफी 2011 में एक मुकाबला खेला गया था जिसमें सूर्या ने उड़ीसा के खिलाफ 232 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 28 चौके और 1 छक्के की मदद से 200 रन की शानदार पारी खेली. उनकी इस शानदार पारी के बदौलत उनकी वक्त जमकर चर्चा भी हुई थी. इतन ही नहीं सूर्या के उस पारी की चर्चा आज भी क्रिकेट फैंस के करते रहते हैं.

कुछ ऐसा था पूरे मुकाबले का हाल

रणजी ट्रॉफी 2011 में मुंबई और उड़ीसा के बीच खेले गए पूरे मुकाबले का हालचाल देखे तो उस मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीता था और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 529 रन बनाए थे. मुंबई के तरफ से सबसे ज्यादा रन सूर्या ने 200 रन की पारी खेल बनाए.

जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई उड़ीसा की टीम ने अपनी पहली पारी में काफी ख़राब प्रदर्शन किया और मात्र 93 रन पर ही पूरी टीम ऑलआउट हो गई. इसके बाद मुंबई ने उड़ीसा को दूसरी पारी में लक्ष्य को हासिल करने का मौका दिया और दूसरी पारी में भी उड़ीसा की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर आई. दूसरी पारी में उड़ीसा केवल 226 रन ही बना पाई और इस मुकाबले को मुंबई की टीम ने 1 पारी और 210 रन के अंतर से जीत लिया था.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें-केएल राहुल कप्तान, बुमराह उपकप्तान, श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन, ऐसी होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम

यहां देखें स्कोरकार्ड-

मुंबई की पहली पारी-

Suryakumar Yadav creates chaos, hits double century in Ranji and destroys bowlers

उड़ीसा की पहली पारी-

Suryakumar Yadav creates chaos, hits double century in Ranji and destroys bowlers

उड़ीसा की दूसरी पारी-

Suryakumar Yadav creates chaos, hits double century in Ranji and destroys bowlers

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki