Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज और वर्तमान में टी20 टीम के कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने 30 साल की उम्र में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। हालांकि तीन साल के अंदर ये खिलाड़ी भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन गए। बड़े मंच पर पहुंचने से पहले सूर्या को डोमेस्टिक क्रिकेट में सालों तक पसीना बहाता रहना पड़ा। तब जाकर चयनकर्ताओं ने उनपर भरोसा जताते हुए भारत की जर्सी पहनने का मौका दिया।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली। आज उनके द्वारा लगाए गए दोहरे शतक की बात हम इस आर्टिकल में करने वाले हैं। इस पारी की सबसे खास बात ये रही कि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी मैराथन पारी के दौरान 28 चौके व महज एक ही छक्का लगाया। आइए विस्तार से इसके बारे में चर्चा कर लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

जब Suryakumar Yadav ने अपनी छवि के अनुरूप बल्लेबाजी की

Suryakumar Yadav

मॉडर्न डे क्रिकेट में अगर टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों का जिक्र किया जाएगा, तो सूची में भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम टॉप-3 में शूमार होगा। मैदान के चारों तरफ अतरंगी शॉट खेलने की उनकी काबिलियत के चलते फैंस उन्हें मिस्टर-360 के नाम से भी जानते हैं।

हालांकि 2011 रणजी ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने अपनी छवि के अनुरूप बल्लेबाजी की। सूर्या ने 232 गेंदों का सामना करके 200 रनों की पारी खेली। इसमें 28 चौके व एक ही छक्का शामिल था। इस दौरान 33 वर्षीय खिलाड़ी ने 372 मिनट क्रीज पर बिताए थे। सूर्यकुमार यादव ने 86.20 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। बाद में चलकर उनकी टीम मुंबई ने यह मैच एक पारी और 210 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया था।

बांग्लादेश टी20 सीरीज में करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। भारत मेहमान टीम के साथ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेलने उतरेगी। 6 अक्टूबर को ग्वालियर में पहला मुकाबला खेला जाएगा। बीते दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज में जगह पाने के हकदार नहीं थे ये 4 खिलाड़ी, लेकिन फिर भी गंभीर के लाडले होने की वजह से मिल गया मौका