SuryaKumar Yadav: टीम इंडिया में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव पर एक लाइन फिट बैठती है, ‘देर आए दुसरुस्त आए’। टी20 वर्ल्ड कप में पिछले 2 मैचों में फेल रहने वाले सूर्या के बल्ले का सूर्योदय आखिरकार अमेरिका के खिलाफ हो ही गया। देर से ही सही लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से बरसा ही दिए लेकिन कहते हैं ना कि जब किस्मत सही रास्ते पर आने लगती है, तो अर्चने नहा धोकर पीछे पड़ जाती है हैं। ऐसा ही कुछ इस बल्लेबाज के साथ हुआ है। सूर्या का कनाडा के खिलाफ खेलना संदिग्ध लग रहा है। आइये समझते हैं क्यों?
चोटिल हुए SuryaKumar Yadav
जब पिछले साल दिसम्बर में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई थी, तो सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) टीम इंडिया के कप्तान थे। उस दौरे पर सूर्या को चोट लगी और वो लगभग तीन महीने के लिए टीम इंडिया से बाहर हो गए। फिर आता है IPL 2024 जहाँ सूर्या कुछ मैचों में चलते हैं तो कुछ मैचों में फ्लॉप रहते हैं। आईपीएल 2024 में उन्होंने 11 मुकाबले खेले 1 शतक लगाया और रन बनाए 345 और इसी ठीक ठाक प्रदर्शन के दम पर उन्होंने वर्ल्ड कप में जगह बनाई।
वर्ल्ड कप के पहले दो मैच में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने कुल 9 रन बनाए लेकिन अमेरिका के खिलाफ अर्धशतक जमाया। हालांकि, इसी मैच में सूर्या चोटिल हो गए। उनके अंगूठे पर गेंद लगी लेकिन बाद में उन्होंने टेप लगाकर बैटिंग की लेकिन उनकी चोट कितनी गहरी है। फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। अगर सूर्या चोटिल रहते हैं, तो वो कनाडा के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।
SuryaKumar Yadav को रिंकू सिंह करेंगे रिप्लेस!
गौरतलब है कि अगर कनाडा के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) नहीं खेलते हैं, तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा। सूर्या टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। उनका अनुभव टीम इंडिया के काम आ सकता है। हालांकि, सवाल ये है कि अगर ये खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हुआ, तो क्या होगा? ऐसे में एक ही जवाब निकलकर आता है कि सिर्फ रिंकू सिंह ही वो खिलाड़ी हैं, जो सूर्या की जगह ले सकते हैं।
नियम के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए, तो रिजर्व खिलाड़ी का इस्तेमाल हो सकते है और रिंकू मैच फिनिश करने में माहिर हैं। ऐसे में उनसे बेहतर विकल्प तो कोई हो नहीं सकता है। रिंकू भारत के लिए अब तक 15 टी20 में 356 रन बना चुके हैं, जिसमे 2 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 2 वनडे में उन्होंने 55 रन बनाए हैं।
कनाडा से है भारत का अगला मैच
आपको बता दें कि टीम इंडिया को ग्रुप ए का अगला मैच और आखिरी मैच कनाडा के खिलाफ खेलना है। ये मैच 15 जून को फ्लोरिडा में खेला जाएगा। मैच रात के 8 बजे शुरू होगा। अगर भारत ये मैच भी जीत जाता है, तो ग्रुप ए के सभी मैच वो जीतकर पहले पायदान पर रहेगा। खास बात ये है कि भारत हार भी जाए तो नुकसान नहीं होगा क्योंकि टीम इंडिया सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
ये भी पढें: रातोंरात रिंकू सिंह पर मेहरबान हुई किस्मत, सुपर-8 से पहले ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, अब लेंगे इस बल्लेबाज की जगह